अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहद अहमद से शादी कर ली है, इसकी जानकारी सामने आते ही जहां तमाम लोगों ने बधाईयां दी तो कुछ लोगों ने सवाल भी उठाये हैं। 12 मार्च को स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हल्दी समारोह की कुछ तस्वीरें शेयर की जिसपर टीपू सुल्तान पार्टी के नेता ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि सेक्युलर होने के नाम पर मुसलमान कुफ़्र की ओर जा रहे हैं।
स्वरा भास्कर की तस्वीर पर भड़के TS पार्टी के नेता
तस्वीरों में स्वरा भास्कर और फहद अहमद दिखाई दे रहे हैं, जो पीले रंग से रंगे हुए हैं। तस्वीरों को शेयर कर स्वरा भास्कर ने लिखा कि जीवन का हर रंग साथ बिताने के लिए हैं। इस पर टीपू सुल्तान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख सादिक ने ट्वीट कर कहा है कि सेक्युलर होने के नाम पर मुसलमान कुफ़्र की ओर जा रहे हैं, सेक्युलरिज़म का अर्थ यह नहीं है कि आप दूसरे धर्मों का पालन करें, मैं दूसरे धर्मों के त्योहारों का सम्मान करता हूं लेकिन उनका पालन नहीं करता।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @kdsiddiqui_ यूजर ने लिखा कि कुफ्र क्या होता ? यह शब्द कहा से आया है? आप जैसे लोगों की वजह से समाज को बदनाम होना पड़ता है। सब को अपनी ज़िंदगी अपने ढंग से जीने की आज़ादी है वह चाहे जैसे जीए। इस में धर्म कोई बाधा नहीं बन सकता है। किसी समाज के धार्मिक पर्व और सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होना कुफ्र कैसे? एक यूजर ने लिखा कि आपने सही कहा, आप ही फतवा जारी कर दो.. हम सभी आपका समर्थन करेंगे।
एक अन्य यूजर ने लिखा कि पालन रीति रिवाजों का किया जाता है त्योहारों का नहीं, त्यौहार को मनाया जाता है। होली भारत में नहीं बल्कि विदेशी लोग भी मनाते हैं। @sssingh21 यूजर ने लिखा कि और फिर गंगा-जमुनी तहज़ीब के ऐसे ध्वजवाहक ये भी कहेंगे, हमारे बाप-दादों ने तो सेक्युलर भारत में रहना तय किया था। एक यूजर ने लिखा कि ये हुई न बात, मुसलमान सेक्युलर नहीं बनेगा, ये सेक्युलर का अफीम केवल हिन्दुओं को दिया जाएगा।
स्वरा भास्कर ने फहद अहमद से शादी की है जो समाजवादी पार्टी की युवा इकाई के महाराष्ट्र और मुंबई के अध्यक्ष हैं। फरवरी 1992 को जन्में फहद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) से पढ़ाई की है। फिर एमफिल करने टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस आ गए। यहीं उन्होंने राजनीति में कदम रखा।