प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद में दिया गया भाषण सोशल मीडिया पर हो रहा है। इस वीडियो पर एक तरफ कांग्रेस कई तरह के सवाल उठा रही है तो वहीं बीजेपी नेता वीडियो के जरिये पीएम मोदी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस बीच नागालैंड के मंत्री व बीजेपी सांसद तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने पीएम का वीडियो शेयर कर लिखा कि कमजोर दिल वाले न देखे वीडियो। उनके इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूज़र्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने संसद में कही यह बात
पीएम मोदी ने लोकसभा में अपने सम्बोधन के दौरान कांग्रेस और विपक्षी दलों पर खूब हमला बोला। उन्होंने कश्मीर के मुद्दे पर कहा”पिछली शताब्दी में मैं भी यात्रा लेकर कश्मीर गया था। लाल चौक पर तिरंगा लहराने का संकल्प लिया था। तब आतंकियों ने पोस्टर लगाए थे कि देखते हैं कि किसमें हिम्मत है और किसने अपनी मां का दूध पिया है…जो यहां आकर तिरंगा लहराता है। उनसे मैंने कहा था कि आतंकी कान खोलकर सुन लें। 26 जनवरी को ठीक 11 बजे मैं लाल चौक पहुंचूंगा। बिना सुरक्षा, बिना बुलेट प्रूफ जैकेट आऊंगा और फैसला लाल चौक पर होगा कि किसने अपनी मां का दूध पिया है?”
बीजेपी सांसद ने शेयर किया वीडियो
बीजेपी सांसद तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने पीएम के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,”Warning…कमजोर दिल वाले इस वीडियो को न देखें, बाद में ये मत बोलना की बताया नहीं।” इस वीडियो को कई सोशल मेडी हैंडल से शेयर किया गया हैं, वहीं कुछ यूज़र्स ने तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने द्वारा शेयर किये गए वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने पीएम मोदी की तारीफ की है वहीं कुछ लोगों ने चुटकी ली है।
लोगों के रिएक्शन
@cheontheroad नाम के एक यूजर ने लिखा,”वाह मोदी जी, गजब का भाषण दिए हैं।” @bothrapawan53 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- इसमें क्या खास है? पिछले 8 सालों से इसी तरह के भाषण सुन रहे हैं। @UJJAVALSHAH2 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”सेना ने पूरा लाल चौक कोरडन कर लिया था और पुराने श्रीनगर में कर्फ़्यू था। सेना के सहयोग के बिना झंडा फहराना नामुमकिन था और झंडा मुरली मनोहर जोशी ने फहराया था न कि मोदीजी ने। सर संकलन और सहयोगी की भूमिका में थे और न की मुख्य रोल में। @RDTQM नाम के यूजर ने लिखा- गजब की अदा है।
वायरल हुआ पीएम मोदी का पुराना वीडियो
सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। जिसमें वह कह रहे हैं,”इस यात्रा की सफलता ने आतंकवादियों को परेशान करके रख दिया है, पोस्टरों पर लिखा है कि जिसने अपनी मां का दूध पिया है, वो लाल चौक में भारत माँ का झंडा फहराएं। 26 जनवरी में अब चंद घण्टे बाकी हैं, जल्दी ही फैसला हो जायेगा कि किसने अपनी मां का दूध पिया है।