राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के घर खुशियां आईं हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक बेटी के पिता बने हैं। उनकी पत्नी राजश्री यादव ने बेटी को जन्म दिया है। तेजस्वी यादव ने बेटी के जन्म की बाद की तस्वीर शेयर कर बताया कि उनके घर लक्ष्मी का आगमन हुआ है। तेजस्वी यादव के फोटो शेयर की तो सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों की बाढ़ आ गयी।
तेजस्वी यादव ने शेयर की फोटो
तेजस्वी यादव ने बेटी के जन्म के बाद की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,’ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है।’ इस तस्वीर में तेजस्वी यादव ने बेटी को अपने हाथों में लिया हुआ और बहुत प्रेम से निहार रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव को बधाई देते हुए कह रहे हैं कि क़िस्मत वाले हैं आप। वहीं, कुछ यूज़र्स ने बधाई के साथ मां-बेटी के स्वथ्य रहने की कामना भी की है।
बुआ बनी रोहिणी आचार्य ने जताई खुशी
बुआ बनी रोहिणी आचार्य ने खुशी जताते हुए ट्विटर पर लिखा- आज किलकारी गूंजी है मेरे घर-आंगन में, खुशियों का ऐसा तोहफा दिया है ईश्वर ने। इसके सतह उन्होंने लिखा,’भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे, मेरे घर में खुशियों का सदा यूं ही वास रहे। मन सुख के सागर में गोते भरे, पापा बनने की खुशी में भाई तेजस्वी के चेहरे पे ऐसी खुशियां झलके, बनकर नन्हीं सी परी, मेरे घर मेहमान आई है। खुशियों की संग सौगात लाई है, दादा-दादी बनने की खुशी में, मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई है।’
दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने दी बधाई
दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने तेजस्वी यादव को बधाई देते हुए ट्वीट किया,’पवित्र नवरात्र के दिनों में माता रानी के इस आशीर्वाद के लिए आपको एवं आपके पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई तेजस्वी जी। बिटिया रानी को ख़ूब सारा दुलार एवं आशीर्वाद, ईश्वर आपके परिवार को सदा ख़ुश रखें। बता दें कि तेजस्वी यादव के फोटो शेयर करने के बाद उनके ट्ववीट पर हजारों लोगों ने बधाई का सन्देश दिया है।
तेजस्वी यादव ने राजश्री यादव से दिसंबर 2021 में की थी शादी
तेजस्वी यादव ने राजश्री यादव से दिसंबर 2021 में धूमधाम से शादी की थी। तेजस्वी और राजश्री यादव दोनों एक-दूसरे को 6 साल से जानते थे और पुराने दोस्त हैं। जानकारी के लिए बता दें कि तेजस्वी यादव की पत्नी का नाम रशेल गोडिन्हो है लेकिन शादी के बाद उनका नाम राजश्री यादव हो गया था। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने विधानसभा में कहा था कि उनका मन है कि उनके घर में बेटी का आगमन हो।