आजाद की जयंती पर ट्वीट किया मगर लगा दी भगत सिंह की फोटो, यूं घिर गए तेज प्रताप
उन्होंने आजाद की जयंती के मौके पर जो फोटो ट्वीट की उसमें क्रांतिकारी भगत सिंह की तस्वीर लगा दी, जिसकी वजह से अब उन्हें सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि कुछ ही देर बाद तेज प्रताप ने यह तस्वीर हटाते हुए चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर लगा दी।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेज प्रताप यादव को सोशल मीडिया यूजर्स के एक धड़े द्वारा जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, स्वतंत्रता सैनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर तेज प्रताप ने आज यानी 23 जुलाई (सोमवार) को ट्वीट किया, लेकिन उनसे एक बड़ी गलती हो गई। उन्होंने आजाद की जयंती के मौके पर जो फोटो ट्वीट की उसमें क्रांतिकारी भगत सिंह की तस्वीर लगा दी, जिसकी वजह से अब उन्हें सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि कुछ ही देर बाद तेज प्रताप ने यह तस्वीर हटाते हुए चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर लगा दी, लेकिन फिर भी लोगों ने तब तक तेज के ट्वीट के स्क्रीनशॉट ले लिए थे, जिसे पोस्ट करते हुए अब आरजेडी नेता को ट्रोल किया जा रहा है।
आजाद की जयंती पर ट्वीट करते हुए तेज ने लिखा, ‘दुश्मनों की गोलियों का यूं ही सामना करेंगे! आजाद थे, आजाद हैं और आजाद ही रहेंगे! अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन। देश के लिए आपका संघर्ष युवाओं को अनंतकाल तक प्रेरित करता रहेगा।’ बहुत से यूजर्स तेज प्रताप की शिक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘पढ़ाई कर लेते तो यह नौबत ही नहीं आती।’ एक यूजर ने लिखा, ‘पढ़ लेते तो ट्वीट डिलीट करने की नौबत नहीं आती।’
दुश्मनों की गोलियों का यूंही सामना करेंगे! आज़ाद थे, आज़ाद हैं और आज़ाद ही रहेंगे!!
अमर शहीद क्रांतिकारी #ChandraShekharAzad जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन। देश के लिए आपका संघर्ष युवाओं को अनंतकाल तक प्रेरित करता रहेगा। pic.twitter.com/zFDB664tjg
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 23, 2018
पढाई लिखाई कर लेते तो ये नौबत ना आती pic.twitter.com/Ipc0wz9GlN
— डॉक्टर वायरस (@daktar_virus_) July 23, 2018
ये वाला डिलीट क्यों किया pic.twitter.com/mOAMqMqkFG
— बकरबाज (@singhhsaaheb) July 23, 2018
ये वाला डिलीट क्यों किया थोड़ी पढाई कर लेते तो ये नोबत न आती pic.twitter.com/cXCbK56syl
— Poonam bhardwaj (@Poonambh28) July 23, 2018
एक ने लिखा, ‘चारा खाने से सिर्फ अपने ही दिमाग में गोबर नहीं भारता जो बच्चे पैदा होते है वो भी बैल बुद्धि होते हैं, इस मोटी बुद्धि को चंद्रशेखर आजद और भगत सिंह में फर्क ही नहीं पता है।’ एक ने लिखा, ‘अगर वीर शहीद क्रांतिकारी आजाद जी आज जिंदा होते अपनी अंतिम गोली तुम्हे ही मार देते।’ एक ने लिखा, ‘भगवान जाने कभी स्कूल गए भी थे या नहीं, अगर ढंग से स्कूल गए होते तो इतनी बड़ी गलती नहीं करते, थोड़ा पढ़ लिया करो वरना क्रांतिकारियों के बारे में में ढंग से पोस्ट नहीं किया तो पब्लिक जूते से स्वागत करेगी।’
भला हो गांधी जी की तस्वीर नहीं लगा दिए क्योंकि बचपन से तिजोरी में उन्हीं को देखने की आदत थी काश अच्छे से पढ़ाई किये होते रे बुड़बक
— Raghvendra Singh (@thakur904411) July 23, 2018
चारा खाने से सिर्फ अपने ही दिमांग में गोबर नहीं भारता जो बच्चे पैदा होते है वो भी बैल बुद्धि होते है।
इस मोटी बुद्धि को चंद्रशेखर आजद और भगत सिंह में फर्क ही नहीं पता है।। pic.twitter.com/XFCSD0929P
— Sangam Mishra (@sangam4bjp) July 23, 2018
अगर वीर शहीद क्रांतिकारी आजाद जी आज जिंदा होते अपनी अंतिम गोली तुम्हे ही मार देते !!#अनपढ़ pic.twitter.com/eqidCUzZwL
— राहुल पठारिया (@rahulpathariya1) July 23, 2018
भगवान जाने कभी स्कूल गए भी थे या नही अगर ढंग से स्कूल गए होते तो इतनी बड़ी गलती नही करते थोड़ा पढ़ लिया करो वरना क्रांतिकारियों के बारे में में ढंग से पोस्ट नही किया तो पब्लिक जूते से स्वागत करेगी
— Shivam Jaiswal (@shivamjsl5364) July 23, 2018
भगवान बचाए बिहार को ऐसे नेताओ से
— Deependra Singh (@deependrajadon1) July 23, 2018
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।