बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तज प्रताप यादव होली के मौके पर खूब रंग खेलते नजर आये, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं। इसी बीच उनका और वीडियो सामने आया है जिसमें वह बांसुरी बजा रहे हैं।
तेज प्रताप यादव ने अपने आवास पर लट्ठमार होली का आयोजन किया। लोगों को यह संदेश दिया की होली मैं किसी जीव की हत्या न करें। उन्होंने कहा त्यौहार के दिन मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए और आज के दिन किसी जीव की हत्या नहीं करनी चाहिए। इसके बाद वह बांसूरी भी बजाते नजर आ आये, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
तेज प्रताप की होली पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि अब आपको बिहार का मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता। @puspraj यूजर ने लिखा कि तेज भैया दिल से सच्चे हैं, यही कारण है कि हम उनका खूब समर्थन करते हैं। एक यूजर ने लिखा कि लालू प्रसाद यादव की कमी तो सभी को खल रही होगी लेकिन ये तेजू भैया किसी की कमी महसूस नहीं होने देते। अजीत नाम के यूजर ने लिखा कि यही कारण है कि हम तेज भैया को खूब पसंद करते हैं।
एक यूजर ने लिखा कि बाक़ी सब तो ठीक है लेकिन तेज प्रताप यादव जी बांसूरी बहुत अच्छा बजाते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि लालू यादव जी अपने आवास पर भी मजेदार होली खेलते थे, अब उनके बड़े बेटे इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं, हां ये बात तो अलग है कि तेज प्रताप में लालू यादव वाले कुछ गुण तो हैं लेकिन तेजू भैया का अपना अलग ही स्टाइल है और हर बार अपने स्टाइल से लोगों को चौंका देते हैं।
बता दें कि होली के दौरान तेज प्रताप यादव ने अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत की, पिता लालू यादव से बात कर होली समारोह की जानकारी दी और मीडिया के लोगों से भी लालू प्रसाद यादव की बात करवाई। वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने लोगों को संदेश दिया की जीवों की हत्या कर त्योहार मनाना किसी भी तरीके से उचित नहीं है।