scorecardresearch

तेजप्रताप यादव ने बच्चों से पढ़ाई को लेकर पूछा सवाल, जवाब पर ‘तेजस्वी-नीतीश’ की लोग करने लगे खिंचाई

तेज प्रताप यादव लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं और बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री हैं! तेज प्रताप यादव का यूट्यूब पर LR नाम का चैनल है, जिसपर वह ब्लॉग अपलोड करते हैं।

Tej pratap yadav II Bihar II Nitish Kumar
प्रताप यादव (फोटो सोर्स- Youtube)

बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर अपने बयानों और वीडियो को लेकर सुखियों में रहते हैं। तेज प्रताप यादव ब्लॉग भी बनाते हैं और यूट्यूब चैनल पर इसे अपलोड करते हैं। हाल ही में उन्होंने ऐसा ही एक ब्लॉग शेयर किया है जिसमें वह गरीब बच्चों से मिलते और बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। बच्चों से तेज प्रताप पढ़ाई को लेकर सवाल पूछते हैं, बच्चों के जवाब पर लोग तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार को ट्रोल कर रहे हैं।

वीडियो में क्या है?

वीडियो में तेज प्रताप यादव झोपड़ी में रहने वाले लोगों के बीच में जाते हैं, जिसमें बच्चे सड़क में कंचे खेलते दिखाई दे रहे हैं। तेज प्रताप यादव उनसे बात करते हुए पूछते हैं कि आप लोग पढ़ाई करते हैं? इस पर बच्चों ने जवाब देते हुए कहा कि कि नहीं। वहीं वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गलियों में पानी भरा हुआ है। इस ब्लॉग में तेज प्रताप यादव बच्चों को एक शॉपिंग मॉल में ले जाकर खरीददारी भी करवाते हैं। हालांकि बच्चों की पढ़ाई और गरीबी को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार ट्रोल कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

@desimojito यूजर ने लिखा कि जगंलराज में बच्चे घर से बाहर खेल पा रहे हैं, यही इनके लिए उपलब्धि है। एक यूजर ने लिखा कि बच्चों को कैमरे के सामने लाकर बैठा दिया गया है, बच्चों से एक्टिंग करवा रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बिहार के बच्चे थे, इतने सभ्य तरीके से जवाब दिए हैं कि मुझे भरोसा ही नहीं हो रहा है। सौरभ साकेत नाम के यूजर ने लिखा कि भाई पढ़ाई लिखाई कर लेगा तो फिर पढ़ा लिखा नेता चुनने जैसा बेवक़ूफ़ी करने लगेगा, फ़ालतू का ये सब दिक़्क़त कहे पालना, फिर पूरे भारत में मज़दूरी कौन करेगा और मार कौन खाएगा और गलती से बिहार में रह गया तो “आइए ना अपना बिहार में, ठोक देंगे कट्टा कपार में” जैसा अदभुत गीत का प्रेरणास्त्रोत बनेगा।

आशीष रंजन नाम के यूजर ने लिखा कि तेज प्रताप भैया बिहार में सबसे ट्रेंडिंग ब्लॉगर हैं। @NagpurKaRajini यूजर ने लिखा कि तेज प्रताप यादव को धन्यवाद देना चाहिए कि वो उस बिहार की ये सच्चाई लोगों के सामने लेकर आये हैं, जहां वह खुद राज कर रहे हैं और इनके पिता राज करते रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि बिहार के एकमात्र हिंदू हृदय सम्राट हैं तेज भईया, और सिर्फ उनमें ही अब तेजस्वी नितीश को हटाने की ताकत है। एक यूजर ने लिखा कि बिहार में कई सालों से एक मुख्यमंत्री है, इनका भाई उपमुख्यमंत्री हैं, ये खुद मंत्री हैं… बिहार की ये हालत देखकर इनको शर्म नहीं आती?

बता दें कि तेज प्रताप यादव का यूट्यूब पर LR नाम का चैनल है, जिसपर वह ब्लॉग अपलोड करते हैं। तेज प्रताप यादव लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं और बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री हैं, पिछले दिनों वह सपने में मुलायम सिंह यादव को देखने को लेकर सुर्ख़ियों में आये थे। इतना ही नहीं, वह साइकिल से मंत्रालय जाने का भी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 27-03-2023 at 15:23 IST
अपडेट