लेखिका तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasreen) ने हाल में ही अपने सोशल मीडिया (Social Media) हैंडल से जानकारी दी थी कि मेडिकल ठगी की शिकार हुई हैं। स्वस्थ होने के बावजूद उनके घुटने के इलाज के नाम पर उनके कूल्हे की हड्डियों को काटकर अलग कर दिया गया है। उनकी इस बीमारी पर कुछ लोगों ने उपहास उड़ाते हुए कई तरह के कमेंट किए थे। ऐसे में अब तस्लीमा नसरीन ने बीमारी ((Taslima Nasreen Sick) का मजाक उड़ाने वालों को जवाब दिया था।
तस्लीमा नसरीन ने मजाक उड़ाने वालों को दिया जवाब
लेखिका तस्लीमा नसरीन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बीमारी का मजाक उड़ाने वाले लोगों पर कटाक्ष करते हुए लिखा, “मेरी बीमारी पर जिहादी बहुत खुश हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि यह ईश्वर के प्रकोप से हुआ है। जहर निगलने के बाद उनके पैगंबर बहुत बीमार हो गए थे और उनकी बहुत दर्दनाक मौत हुई थी। उनको तो कुछ दिनों तक दफनाया भी नहीं गया था। क्या वह ईश्वर का प्रकोप नहीं था? कम से कम मेरी लाश सड़ेगी तो नहीं क्योंकि मैंने अपना शरीर मेडिकल कॉलेज को दान में दे दिया है।”
सोशल मीडिया यूज़र्स ने किये ऐसे कमेंट्स
तस्लीमा नसरीन द्वारा किए गए इस ट्वीट पर को सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका साथ देते हुए कहा कि बीमारी के समय में इस तरह के कमेंट करने वाले लोगों पर ध्यान नहीं देना चाहिए बल्कि अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए। कुछ यूजर्स ने उनके जल्दी ही स्वस्थ हो जाने की कामना भी की है। उदित नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि आपको अभी आराम करने की आवश्यकता है और इस तरह के निगेटिव कमेंट से बिल्कुल ही दूर रहे। यह सब केवल आपके स्ट्रेस लेवल को बढ़ाने का काम करेंगे।
रिजवान खान नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि अल्लाह पर अनाप-शनाप टिप्पणी करने वाले लोगों की तबीयत खराब ही होगी क्योंकि ऊपरवाला सब कुछ देख रहा है। बृजेश कुमार नाम की एक यूजर ने लिखा- सभी धर्म को मानने वाले लोग बीमार होते हैं, ऐसे में बीमारी और धर्म का क्या मतलब है? आप जल्द स्वस्थ हो। कपिल नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया, ” ऐसे लोगों से बहुत दूर रहने की आवश्यकता है, जो आपको बीमारी में भी नहीं होते हैं। ऐसे लोग मानसिक बीमारी के शिकार हो चुके हैं।
तस्लीमा नसरीन ने दी थी अपनी बीमारी की जानकारी
तस्लीमा नसरीन ने कुछ दिन पहले अपनी बीमारी की जानकारी देते हुए ट्वीट किया था,”मेडिकल ठगी का शिकार हुई हूं। मैं स्वस्थ्य थी। घुटने के इलाज के नाम पर उन्होंने कूल्हे की हड्डियों को काट कर अलग कर दिया है। मेरी जांघ की हड्डी को कहीं फेंक दिया और मेरे अंदर अलग से कुछ लगा दिया है। हमें हमेशा के लिए अपाहिज बना दिया है।” तस्लीमा नसरीन की इसी पोस्ट पर कुछ लोगों ने खुशी जताते हुए कई तरह के रिएक्शन दिए थे।