दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने पिता को लेकर कई खुलासे किये हैं। मालीवाल ने कहा कि बचपन में उनके पिता यौन शोषण करते थे, उनके मारते थे-पीटते थे। स्वामी मालीवाल के इस आरोप के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। इसी बीच उनका एक पुराना ट्वीट भी वायरल हुआ जिसमें उन्होंने खुद को फौजी की बेटी बताते हुए गर्व होने की बात कही थी। अब उनके पूर्व पति नवीन जयहिन्द ने भी प्रतिक्रिया दी है।
क्या बोले पूर्व पति?
स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरी हाथ जोड़ के प्रार्थना है पत्रकार साथियों, मीडिया व सोशल मीडिया के साथियों से कि मैं गटर में नहीं उतरना चाहता। बहुत गंदगी होती है गटर में। इस कीचड़/गंदगी से मुझे दूर रखे दोस्तों। मेरे पास और बहुत काम है मुझे मुर्दों (आत्माओ) पर सवाल करने के लिए कोई पत्रकार साथी फ़ोन ना करे।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि सर आपको को थोड़ी सच्चाई बतानी चाहिए, आपने उस नेत्री के साथ वक्त गुजारा है। पिता बेटी के पवित्र रिश्ते पर बात आई है। इतना वक्त आपने साथ गुजारा है थोड़ी तो सच्चाई पता होगी आपको। भाजपा नेता अजय शेरावत ने लिखा है कि जो स्वाति मालीवाल पिता पर आरोप लगा सकती हैं, उसका साथ तो भूतपूर्व पति ने भी देने से मना कर दिया है अब तो। सोनू ओझा नाम की यूजर ने लिखा कि स्वाति मालीवाल ने कहा उसके पिता उसका यौन शौषण करते थे, इस बयान पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि वो झूठ बोल रही है या दोहरा मापदंड रख रही है। हो सकता है ये स्वाति का स्टंट कमेंट हो लेकिन जो कहा है स्वाति ने वो समाज का एक कड़वा सच भी है इसे नजरंदाज नहीं किया जा सकता है।
कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने लिखा है कि क्या किसी पिता का अपनी पुत्री को डांटना या उसकी चोटी पकड़ना या थप्पड़ भी लगा देना “यौन उत्पीड़न” जैसे घृणित अपराध में आयेगा? आज समाज को इसका जवाब देना चाहिये। मारना ग़लत है पर क्या वो यौन उत्पीड़न है? पिता पुत्री के रिश्ते पर गम्भीर प्रश्न खड़ा किया है AAP की स्वाति मालीवाल ने! @kishan_kch यूजर ने लिखा कि स्वाती मालीवाल और आम महिला में अंतर है, वो दूसरों के लिए आवाज उठाने की बात करती और खुद के लिए इतनी देर लग गई? और अगर ये सच है तो कुछ समय पहले पिता पर गर्व क्यों? आवाज नहीं उठा पाईं मान लेते हैं लेकिन शोषण करने वाले पर गर्व कैसे हो सकता?
बता दें कि दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा था कि बचपन में उनके पिता उनका यौन शोषण किया करते थे। स्वाति मालीवाल ने कहा कि मेरा सिर पकड़कर दीवार में लड़ा देते थे, जिससे मेरे सिर से खून निकल आता था। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि जब वो घर में आते थे तो मैं डर के मारे बिस्तर के नीचे छुप जाती थी! इस पर अब विवाद खड़ा हो गया है।