महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 75वीं पुण्यतिथि पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं। पूरा देश 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाता है। पीएम मोदी, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और रक्षा मंत्री समेत देश के तमाम नेताओं ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को नमन किया। इसी बीच अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Actress Swara Bhaskar) ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एक ट्वीट किया कि लोग उन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग की याद दिलाने लगे।
‘गांधी जयंती’ को लेकर स्वरा भास्कर हुई ट्रोल ट्रोल
महात्मा गांधी को याद करते हुए स्वरा भास्कर (Actress Swara Bhaskar) ने ट्वीट किया, ” गांधी हम शर्मिन्दा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं।” हालांकि स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए पुण्यतिथि को गांधी जयंती बता दिया था, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। सिंगर विशाल ददलानी ने भी लिखा है कि वो क्या थे, इस से जान लो। उस कायर ने भी पहले पैर छूए, फिर गोली चलाई। सोशल मीडिया पर लोग इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने स्वरा भास्कर (Actress Swara Bhaskar) के ट्वीट पर लिखा कि पुण्यतिथि को जयंती बताती हो, नशे में रहकर ट्वीट करती हो? @R_Priyamv यूजर ने लिखा कि जयंती की तारीख नहीं पता उस बात के लिए शर्मिदा तो गांधीजी भी हैं। प्रदीप भंडारी ने लिखा कि गांधी हम शर्मिंदा हैं, पुण्यतिथि के दिन जयंती बनाने वाले अभी तक ज़िंदा है। @Manu075300721 यूजर ने लिखा कि सच में तुम्हें शर्म आनी चाहिए कि जिसे ये नहीं मालूम कि आज उनकी डेथ एनिवर्सरी है ना कि बर्थडे एनिवर्सरी। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों को शर्म आनी ही चाहिए, जिन्हें जयंती और पुण्यतिथी का फर्क भी मालूम होता।
@VivekAwasthi89 यूजर ने लिखा कि गांधी हम शर्मिंदा हैं, सनातन धर्म और रामचरितमानस पर सवाल उठाने वाले जिंदा हैं। @gopalgiri_uk यूजर ने लिखा कि भारत माता शर्मिन्दा हैं, देश के कातिल जिंदा हैं। @iNishant4 यूजर ने लिखा कि गांधी जी हम शर्मिंदा हैं, देश में टुकड़े टुकड़े गैंग, दंगाईयों, भ्रष्टाचारियो, आतंकियो के समर्थक अभी भी जिंदा हैं। @iCSRajput यूजर ने लिखा कि कश्मीरी पंडित हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल और उनके समर्थक जिंदा हैं।
बता दें कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि पर स्वरा भास्कर ट्वीट करते हुए जयंती का टैग लगा दिया था, हालांकि बाद में उन्होंने अपनी गलती सुधार कर दूसरा ट्वीट किया। लेकिन तब तक उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। पहला ट्वीट स्वरा भास्कर ने 11 बजकर 40 मिनट पर किया था जबकि दूसरा ट्वीट उन्होंने 11 बजकर 51 मिनट पर किया था।