बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहद अहमद से शादी करने के बाद बीती रात दिल्ली में अपना रिसेप्शन दिया। उनकी रिसेप्शन पार्टी में कई बॉलीवुड हस्तियों के साथ कई राजनैतिक दलों के नेताओं ने भी शिरकत की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी स्वरा और फ़हद की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे। जिनका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग कई तरह के कमेंट करने लगे।
स्वरा भास्कर की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी स्वरा और फ़हद के रिसेप्शन में टाइट सिक्योरिटी के बीच पहुंचे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी स्वरा भास्कर और फहद के साथ खूब फोटो खींचाते नजर आ रहे हैं। राहुल की वायरल फोटो पर कुछ लोग चुटकी लेते हुए स्वरा भास्कर से पूछ रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों नहीं बुलाया।
राहुल गांधी की वायरल तस्वीर पर लोगों के कमेंट्स
@Surya_rawat4 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- किसी के निजी जीवन पर कोई टिप्पणी तो नहीं करनी चाहिए, मगर नेता और कलाकार का दाम्पत्य जीवन अस्थिर सा रहता है। कलाकार उन्मुक्त , स्वतंत्र मन वाला, किन्तु नेता प्रभुत्व स्थापित करने की चेष्टा करने वाला। बहुत कुछ ख़ास नहीं बनने वाली। फिर भी मंगलकामनाएं।
@UmeshTr22546353 नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘स्वरा भास्कर जितनी बेहतरीन अभिनेत्री हैं, राहुल गांधी उतने ही बेहतरीन लीडर हैं।’ @mahendrapoza नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि चलो ये तो ठीक है कि स्वरा ने शादी कर ली लेकिन राहुल गांधी कब दुल्हन लाएंगे?
@srishirajIND नाम के एक यूजर ने लिखा- कब तक दूसरों की शादी में शामिल होते रहेंगे? अपनी भी कर लीजिये। @hinduja_sonia नाम के एक यूजर ने पूछा कि टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ क्या कर रहे है भारत जोड़ो यात्रा के सूत्र धार …. पूछता है भारत? @Sandeep60817701 नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया,’राहुल सोच रहे होंगे कि भाई कब तक मैं दूसरों की शादी में जाता रहूंगा? मेरी भी शादी अब करवा दी जाये।
जानकारी के लिए बता दें कि स्वरा के संगीत समारोह में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे थे। वहीं, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भी स्वरा और फहद की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचकर नए जोड़े को शुभकामनाएं दीं। यहां पर आपको बता दें कि स्वरा भास्कर अपने बयानों को लेकर अक्सर ही सोशल मीडिया सुर्ख़ियों में छाई रहती हैं। इससे पहले वह राहुल गांधी के साथ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में भी शामिल हुई थी।