स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने रामचरितमानस पर सवाल उठाया तो विवाद खड़ा हो गया, यह विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। विरोध दल के नेताओं, साधू, संतों द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमले किये जा रहे हैं तो वहीं सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य भी पीछे नहीं है। स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानबाजी पर भड़के अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास (Mahant Raju Das of Hanumangarhi) ने सिर कलम करने पर ईमान की घोषणा कर दी। इस पर अब सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है।
अब क्या बोले स्वामी प्रसाद मौर्य?
स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya, Samajwadi Party) ने एक ट्वीट कर लिखा है कि हर असंभव कार्य को संभव करने का नौटंकी करने वाले एक धाम के बाबा की धूम मची है। आप कैसे बाबा है जो सबसे सशक्त पीठ के महंत होने के बावजूद सिर तन से जुदा करने का सुपारी दे रहे हैं, श्राप देकर भी तो भस्म कर सकते थे। 21 लाख ₹ भी बचता, असली चेहरा भी बेनकाब न होता। सोशल मीडिया पर लोग स्वामी प्रसाद मौर्य के इसट्वीट पर पानी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@iNishant4 यूजर ने लिखा कि मौर्या जी- दल बदल, सत्ता की भूख, अहंकार आपके दिमाग मे इस तरह घर कर गया है कि आप हिन्दुओं की भावना का अपमान कर रहे हैं और आपको पूरा समर्थन अखिलेश यादव से मिल रहा है। आपका ये कृत्य समाजवादी पार्टी के विनाश का कारण बनेगा और हर रामभक्त यूपी को समाजपार्टी मुक्त करेगा। @Anirudh___Singh यूजर ने लिखा कि असंभव से याद आया, पिछले विधानसभा चुनाव में आपको कुल कितने मत प्राप्त हुए थे?
@sujitm35gmailc1 यूजर ने लिखा कि सपा को तुमने ले डूबा सारा हिंदू एकजुट हैं, तुम्हारी दाल नहीं गलेगी। एक यूजर ने लिखा कि बहुजनों के दान किए हुए पैसों का दुरुपयोग कर रहे हैं महंत जी, यह काम श्राप देकर भी तो किया जा सकता था। @sd_shukla यूजर ने लिखा कि रावण भी जब अधर्म करता था तो उसे लगता था कि उसका कोई क्या बिगाड़ लेगा? धर्म की आवाज नहीं होती, दुर्गति होते देर नहीं लगती। जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। एक यूजर ने लिखा कि स्वामी प्रसाद मौर्य आजकल फुल फॉर्म में बैटिंग कर रहे हैं।
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों पर भड़कते हुए अयोध्या (Ayodhya) के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने वीडियो जारी कर कहा था कि स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने ब्राह्मणों और संतों-महंतों को कुत्ता कहा है, जो स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर तन से जुदा करेगा उसे राजू दास 21 लाख का इनाम देंगे। इससे पहले जगतगुरु परमहंस आचार्य ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर ऐसा ही विवादित बयान दिया था।