मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में नेशनल बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया था। इस कंपटीशन को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। विवाद बढ़ा तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी सवाल उठा दिए। दरअसल, महिला बॉडीबिल्डर स्टेज पर रखी भगवान हनुमान की मूर्ति के सामने बिकनी पहनकर रैंप वॉक कर रही थीं।
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा कि भाजपाई धार्मिक मूर्तियों का अपमान ना करें। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सवाल किया, ‘आखिर तथाकथित पाखंडी धर्माचार्यों व धर्म के ठेकेदारों की धार्मिक भावनाएं अब क्यों बात नहीं हो रही हैं?’
कांग्रेस ने बीजेपी पर उठाये सवाल
एमपी कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कार्यक्रम का वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया,’बीजेपी नेताओं ने किया हनुमान जी का अपमान। रतलाम में भाजपा के बीजेपी विधायक चैतन्य कश्यप और महापौर प्रह्लाद पटेल ने हनुमान जी की मूर्ति स्टेज पर रखकर अश्लील कार्यक्रम का आयोजन किया। शिवराज जी, भाजपा बार-बार हिन्दुओं का अपमान क्यों करती है।’ कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने इसे भाजपा का बेशर्म रंग कहा।
यूज़र्स के रिएक्शन
@sharadjmi नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया- पुरुषों की बॉडी बिल्डिंग के आदर्श जब बजरंगबली हो सकते हैं तो महिलाओं के क्यों नहीं ? गलत इस इस तस्वीर में नहीं, देखकर सोचने वाली सोच में है। इसी जगह अगर पुरुष होते और उनकी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता होती तब भी क्या मर्यादा के सवाल होते?
@drajoykumar नाम के एक यूजर ने लिखा कि शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म “पठान” के गाने बेशर्म रंग को बायकॉट करने वालों को अब शायद कोई आपत्ति नहीं होगी। भाजपा के नेताओं ने आयोजन जो किया है।
@PramodS73582170 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- हमारे आराध्य भगवान श्री बजरंग बली जी का अपमान किया जा रहा था और किसी सनातनी को कोई फर्क ही नहीं पड़ा। हे प्रभु इन पाखंडियों और ढोंगियों को सद्बुद्धि देना।
बीजेपी ने दिया जवाब
कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए राज्य बीजेपी प्रवक्ता हितेश बाजपेयी ने कहा,’कांग्रेसी महिलाओं को कुश्ती, जिम्नास्टिक या तैराकी में भाग लेते हुए नहीं देख सकते क्योंकि यह देखकर उनके अंदर का शैतान जाग जाता है। वे खेल के मैदान में महिलाओं को गंदी नजर से देखते हैं। क्या उन्हें शर्म नहीं आती?’ जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बिकिनी पहने महिला बॉडीबिल्डर्स पोज देती दिखाई दे रही हैं।