पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) सोशल मीडिया खूब एक्टिव नजर आते हैं। कभी अपने बच्चों के साथ तस्वीरों में नजर आते हैं तो कभी कभी भारतीय टीम की जीत पर खुशी जताते हुए बधाई देते हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अपनी मां के साथ (Suresh Raina Mother Photo) एक तस्वीर साझा की है। इस फोटो के साथ उन्होंने दिल का इमोजी डाली हुई है। उनके द्वारा शेयर की गयी फोटो पर लोगों ने तरह- तरह के रिएक्शन दिए हैं।
सुरेश रैना ने मां के साथ शेयर की तस्वीर
सुरेश रैना ने अपनी मां के साथ एक सेल्फी साझा की है। उनकी इस तस्वीर पर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने मां के लिए बेहतरीन बातें लिखीं हैं वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि मां के प्रेम से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है। वहीं, ज्यादातर लोगों ने सुरेश रैना द्वारा साझा की गई फोटो में छत पर सूख रहे गेहूं को देखकर कई तरह के कमेंट्स किये हैं।
सोशल मीडिया यूज़र्स ने तस्वीर किये ऐसे कमेंट्स
@neeraj_rajput नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा,”बेहद खूबसूरत तस्वीर रैना भाई, लग रहा है। मां का हीरो दुनिया के स्टार पर भारी पड़ रहा है। आंटी को प्रणाम।” @ramji3789 नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया- रिश्तों को दिल में समेटे और सहेजते बेहद खूबसूरत पल। @Ghada_Makhoul नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आया,”मेरे लिए यह आज की सबसे खूबसूरत तस्वीर है।” @MeenuTiwari नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा- बेहद खूबसूरत फोटो, पीछे सूखते गेहूं घर को और अपना सा बना रहे है।
@Vintage__Vibes_ नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया,”आम आदमी का घर हो या सेलिब्रिटी, गेहूं तो सबके छत पर सूखता दिख जाता है।” @Dharmen82350694 नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि मां छत पर गेहूं सूखाती है और बेटा चक्की पर ले जाता होगा, कुछ पुरानी यादें ताजा हो गयी।@DivineGuided नाम की एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा- घर कितना भी बड़ा ले लो लेकिन हिंदुस्तानी मांओं का छत पर गेहूं, मिर्चा और अचार रखने वाली आदत नहीं जाती है।
सुरेश रैना के सोशल मीडिया पर हैं इतने फ़ॉलोवर्स
अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहने वाले सुरेश रैना के ट्विटर पर 20 मिलियन से अधिक फ़ॉलोवर्स हैं, फेसबुक पर 6 मिलियन फ़ॉलोवर्स और इंस्टाग्राम पर 22.5 फ़ॉलोवर्स हैं। उनके द्वारा किये गए पोस्ट को लाखों लोग लाइक भी करते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले किया था। जिसके कुछ बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था।