प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) पर कांग्रेस हमलावर है। महंगाई, बेरोजगारी और चुनाव के बीच कांग्रेस-भाजपा (Congress vs BJP) में जमकर वार-पलटवार हो रहा है। इसी बीच सुप्रिया श्रीनेत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह पीएम मोदी (PM Modi) को ‘छुई-मुई’ कह रही हैं। वीडियो कांग्रेस की एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान का है, जिसमें वह पीएम मोदी पर कटाक्ष कर रही हैं।
पीएम मोदी पर सुप्रिया श्रीनेत ने कसा तंज
प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) पर हमला करते हुए सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने प्रेस कांफेंस में कहा कि जब पीएम अपने गरिमा को भूलकर ऊल-जलूल टिप्पणियां करते हैं, वो कोई सुनने को तैयार नहीं है लेकिन मेरा सवाल है कि पीएम मोदी छुई-मुई बनकर क्यों रहते हैं? आप पीएम आपकी आलोचना होगी, आपसे सवाल पूछे जायेंगे। आपसे एक सवाल पूछ लिया जाए तो कहते हैं पीएम मोदी (PM Modi) की बेइज्जती कर रहे हैं। कब तक आप छुपे रहेंगे। जब पीएम मोदी कांग्रेस की विधवा, जर्सी गाय, पचास करोड़ की गर्लफ्रेंड, सुपर्णनखा कहते हैं, तो कहां जाती है पीएम पद की गरिमा?
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
सुप्रिया श्रीनेत के इस बयान पर तमाम लोग टिप्पणी कर रहे हैं। @SobhaRa21483959 यूजर ने लिखा कि मैडम के हाव-भाव बता रहे हैं कि दोनों राज्य कांग्रेस हार चुकी है। MCD में कांग्रेस बिलकुल खत्म हुई पड़ी है। @awaaz_dill_ki यूजर ने लिखा कि सभी नेता राजनेता अपनी भाषा का स्तर गिराने की होड़ में लगे है। एक यूजर ने लिखा कि मोदी जी इतने कमज़ोर दिल के हैं? दूसरों को कुछ भी कहो और जब इनको थोड़ा सा कुछ बोल दो तो इनको बुरा लग जाता है।
@deepakstp7 यूजर ने लिखा कि ये होता है प्रवक्ता, ऐसे लोगों से पार्टी मजबूत बनती है। वाह सुप्रिया जी लाजवाब। 2, 4 ऐसे प्रवक्ता और आ जाएं तो ये विपक्षी प्रवक्ताओं को थोड़ी तमीज आ जाये। @om_bhadauriy यूजर ने लिखा कि अगर आप लोगों ने ही कर दिया होता इस देश का भला तो मोदी जी को आना ही नहीं पड़ता। आप ही के देन हैं मोदी जी। @vijendraGoswa14 यूजर ने लिखा कि आलोचना से कोई नहीं डरता और तुम लोग आलोचना करो किस ने मना किया है? लेकिन उस आलोचना में भी तो शब्दों की मर्यादा होती है ना।
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के दौरान अपशब्दों पर जमकर राजनीति हुई है। कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी को ‘औकात’ दिखाने की बात कही तो पीएम मोदी ने भी इस पर पलटवार करते हुए तंज कसा था। गुजरात विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस की तरफ प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर सुप्रिया श्रीनेत (Congress Leader Supriya Shrinat) ने पीएम मोदी पर हमला बोला, जिसका वीडियो वायरल है।