सोशल मीडिया पर अक्सर कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच झड़प होती रहती है। इस वक्त कांग्रेस के तमाम नेता महंगाई के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधते रहते हैं। कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने एक ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर हमला बोला तो सोशल मीडिया पर लोग उनपर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
सुप्रिया श्रीनेत ने कसा तंज
सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर लिखा कि कुछ लोगों का अस्तित्व और उपयोगिता सिर्फ़ राहुल गांधी जी के ख़िलाफ झूठ फैलाने और जहर उगलने की वजह से ही है। आजकल श्रीमती स्मृति ईरानी ने ट्रोल मंत्रालय का अपना कार्यभार श्री अनुराग गोली मारी ठाकुर को दे रखा है। सोशल मीडिया पर लोग सुप्रिया श्रीनेत के इस ट्वीट पर तंज कस रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@PramanickKeyur यूजर ने लिखा कि कुछ लोगों का अस्तित्व और उपयोगिता सिर्फ़ नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ झूठ फैलाने और ज़हर उगलने की वजह से ही है। @sanjaythanvi यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी ने 130 करोड़ आवाम के मन की बात विदेशी धरती पर कहीं। अब इनको दिक्कत ये है कि जब वो विदेश जाएंगे तो वहां के पत्रकार इन पर सवाल पूछेंगे ओर इनकी बोलती बंद हो जाएगी।
एक यूजर ने लिखा कि चलो मान लिया कि बीजेपी में कुछ लोग हैं जिनकी राजनीति राहुल जी की वजह से चलती है लेकिन पूरी कांग्रेस पार्टी ही मोदी जी को गाली देकर ज़िन्दा है, उसका क्या करोगे? अमित नाम के यूजर ने लिखा कि ख़ाली बैठे हैं समय बिताने के लिये करना है कुछ काम, शुरू करो टाइम पास लेकर मोदीजी का नाम! एक यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी को अपनी राजनीतिक अपरिपक्वता को सुधारने का प्रयास करना चाहिए।
वहीं एक कार्यक्रम में बोलते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा था कि भाजपा को राहुल गांधी से दिक्कत है। ये अडाणी पर बात क्यों नहीं करते है, महंगाई और रोजगार पर क्यों नहीं बात करते हैं? आखिर अडाणी और पीएम मोदी से क्या संबंध है। जब सईया भए कोतवाल, अब डर काहे का। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि रोजगार नहीं है, देश के युवा मारे-मारे फिर रहे है और पीएम मोदी 9 साल से देश को गोला दे रहे हैं।