ब्रिटेन दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों काफी चर्चा में है। उन्होंने ब्रिटेन में रह रहे प्रवासी भारतीयों से बात करते हुए भारत में लोकतंत्र, चीन और कश्मीर जैसे मुद्दे पर अपनी बात रखी। इस पर बीजेपी ने कई तरह के सवाल पर उठाए तो कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने एक कांफ्रेंस के जरिए पलटवार किया।
सुप्रिया श्रीनेत बीजेपी पर बोला हमला
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर आपको लगता है कि कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने कुछ गलत बात कही है तो सदन में चर्चा कर लीजिए, लेकिन उसके लिए शर्त है।’ उन्होंने अपनी शर्त रखते हुए कहा कि गौतम अडानी पर सवाल करेंगे तो आप कांपते हुए पानी मत पीने लागियेगा। आपको उस विषय पर बात करनी पड़ेगी।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सुप्रिया ने कहा कि राहुल गांधी महंगाई पर बात करेंगे तो आप लहसुन प्याज नहीं खाते हैं करके आगे नहीं भाग जाइएगा, जब वह बेरोजगारी पर सवाल पूछेंगे तो पकोड़े तलने के लिए नहीं कहा जाएगा। चीन का जिक्र कर सुप्रिया ने कहा कि अगर इस मुद्दे पर सवाल किया जाएगा तो यह कहकर मत हट जाइएगा कि कोई घुसा नहीं है। अगर आप में हिम्मत है तो आइए सदन में हर बात पर चर्चा कर लेते हैं।
कांग्रेस नेत्री के बयान पर लोगों के रिएक्शन
आलोक खंडेलवाल नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि कभी कुछ सकारात्मक बोलने का प्रयास करेंगे तो देश की सबसे पुरानी पार्टी को फिर से उठने का मौका मिलेगा। सचिन जैन नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा- सदन में तो मुंह छुपा कर भागते हो या हंगामा करते हो? चर्चा करने अक्सर विदेश में ही जाते हो।
एक अन्य ट्विटर यूजर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए लिखा, ‘जब डेमोक्रेसी बचा ही नहीं है तो संसद और काहे की चर्चा। आप लोग कांग्रेस पार्टी खत्म कर दीजिए और चुनाव लड़ना बंद कीजिए। एक रिबेलीयन आर्मी बनाइए। राहुल बाबा यूरोप और अमेरिका से गुहार लगाकर ही आए हैं, NATO आपको सत्ता दिलाएगी।’ मिलिंद नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- राहुल गांधी ने कुछ गलत नहीं कहा लेकिन हमको ना तो पार्लियामेंट में ना तो फ्री मीडिया चैनल पर उनको सुनना है, पार्लियामेंट में भाषण नहीं फैक्ट रखे जाते हैं पटल पर, आपके नेता बवाल मचाते हैं।