अभिनेता सुनील शेट्टी (Actor Suniel Shetty) इस वक्त अपनी OTT फिल्म फिल्म ‘धारावी बैंक’ (Dharavi Bank) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू दिया और बॉलीवुड अभिनेताओं और फिल्म उद्योग की मौजूदा स्थिति पर अपनी राय रखी है। सुनील शेट्टी ने कहा है कि आज के एक्टर खुद को लेकर असुरक्षित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि आज के अभिनेता फिल्म या प्रोजेक्ट में कितना योगदान दे रहे हैं, इस पर ध्यान देने के अलावा उसका पूरा फोकस इस बात पर होता है कि उन्हें कितना पैसा मिलने जा रहा है?
‘हर कोई बस पैसे के पीछे भागता है’
ETimes को दिए इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) से पूछा कि कि इन दिनों दो हीरो वाली फिल्में बनाना इतना मुश्किल क्यों है, जब आपने सफलता के दौरान ऐसी कई फ़िल्में की थीं, जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और संजय दत्त (Sunjay Dutt) जैसे लोकप्रिय अभिनेताओं के साथ स्क्रीन साझा किया था? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हर कोई अपने आप को लेकर असुरक्षित महसूस करता है। हर कोई इस बारे में बात करता है कि वह कितना पैसा चाहता है और इस बारे में नहीं बात करता कि वह कितना पैसा लगाना चाहता है। ये लोग सिर्फ पैसे के पीछे भागते हैं।
“आज के अभिनेता सिर्फ फिल्म रिलीज और प्रमोशन में दिखते हैं”
सुनील शेट्टी ने कहा कि आज के अभिनेता किसी चीज का प्रमोशन करते हैं, तो ही वह दर्शकों को दिखाई देते हैं, यही वजह है कि वे दर्शकों के साथ अच्छे संबंध नहीं बना पा रहे। उन्होंने कहा कि वे दर्शकों तब संवाद करते हैं जब उनकी फिल्म रिलीज (Film Release) होने वाली होती है। सुनील ने कहा कि जब मेरी फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो मैं अपने कुत्ते को घुमाने नहीं निकलता, मैं किसी एनजीओ को सपोर्ट करने नहीं जाता, क्योंकि ये सब मेरे DNA में नहीं है। मैं क्या खाता हूं, कौन सी कार मैं लेने जा रहा हूं, इसमें लोग दिलचस्पी नहीं रखते हैं बल्कि लोग इस बात में दिलचस्पी रखते हैं कि हम उनके लिए क्या नया लेकर आ रहे हैं।
“इसीलिए फिल्म उद्योग लोगों ने निशाने पर “
सुनील शेट्टी ने कहा कि आज के अभिनेताओं के इसी स्वभाव के कारण फिल्म उद्योग लोगों के जुबानी हमले का शिकार होता है। उन्होंने बताया कि उनकी पीढ़ी के अभिनेता विभिन्न संगठनों और संघों के सदस्यों को जानते थे और हमेशा उनके लिए खड़े रहते थे। हम उनके लिए खड़े रहते हैं और हमने उनका समर्थन किया, इसलिए जब लोग हमारे खिलाफ हुए तो वे हमारे लिए खड़े रहे, वे हमारी आवाज थे। (Suniel Shetty Latest Film) आज हमारी कोई आवाज नहीं है। सभी को अपने लिए बोलना है और दुनिया आपको पीट रही है और जब आप पीटे जा रहे हैं तो आप छुप रहे हैं।
बता दें कि अभिनेता सुनील शेट्टी (Actor Suniel Shetty) की फिल्म Dharavi Bank 19 नवंबर को ही MX प्लेयर पर रिलीज हो गई है। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ओटीटी पर काम करना उनके लिए स्कूल जाने जैसा है। आज मैं यह बात कह सकता हूं कि सात आठ सालों के बाद मुझे ढंग का किरदार मिला है जैसा किरदार मैं करना चाहता था। ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Phera 3) को लेकर चल रहे विवाद पर जब सुनील शेट्टी से पूछा गया तो उन्होंने कि फिल्म के निर्माता से जानने की कोशिश करेंगे कि अक्षय कुमार के बीच क्या हेरा फेरी चल रही है!