ज़ी न्यूज़ समाचार चैनल से इस्तीफा देने के बाद से ही पत्रकार सुधीर चौधरी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रहे हैं। अपने प्रशंसकों द्वारा किए जा रहे पोस्ट पर जवाब भी दे रहे। इसी बीच ट्विटर पर एक यूजर ने जान से मारने की धमकी दे दी। जिस पर उन्होंने कहा कि इस तरह की धमकियों से उन्हें डर नहीं लगता है।
दरअसल, राकेश बेनवंशी नाम के एक टि्वटर हैंडल से 21 जून को कमेंट किया गया कि तुम्हारा भी दरवाजा बंद होगा, अपने घर पर 3 अगस्त को इंतजार करना। तुम घर पर रहो या ना रहो हम तुम्हारे घर पर जरूर पहुंच जाएंगे। इस धमकी पर सुधीर चौधरी ने जवाब दिया, ‘ये शायद जान से मारने की धमकी है। मैं ऐसे लोगों से डरता नहीं लेकिन फिर भी सुरक्षा एजेंसियों को सूचना देना जरूरी है।’ उन्होंने नोएडा पुलिस, दिल्ली पुलिस और गृह मंत्री अमित शाह को टैग किया है। हालांकि ट्वीट वायरल होने के बाद धमकी देने वाले व्यक्ति ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया।
यूजर्स के रिएक्शन : आलोक तिवारी नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया – धमकी तो आपको पाकिस्तान के हाफिज सईद ने भी खुले मंच से दी थी। जब आप तब नहीं डरे तो इन जैसे लोगों से क्या डरना? बाकी सावधान रहें, सतर्क रहें। पूनम सिंह नाम की एक यूज़र ने ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए लिखा कि आप हम सभी की धड़कन हैं, ये सब कुछ हम लोग तो नहीं सकते हैं।
आस्था पाठक नाम की एक यूजर ने कमेंट किया कि ये डरपोक था, ट्वीट डिलीट कर दिया। फिर भी आपको सतर्क रहना चाहिए क्योंकि करोड़ों लोगों में आपकी जान बसती है। सुरभि तिवारी नाम की एक यूजर द्वारा लिखा गया, ‘ ऐसे सिरफिरे लोगों को खुली छूट नहीं देनी चाहिए, आज नजरअंदाज कर दिए तो कल इनका हौसला बुलंद हो जाएगा। धमकी देकर कायर ने ट्वीट डिलीट कर दिया है।’ अनुज जैन नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि राष्ट्रवादी लोगों को धमकी देकर सुर्खियां बटोरना एक फैशन हो गया है।
सुधीर चौधरी ने हाल में ही जी न्यूज से दिया है इस्तीफा : पत्रकार सुधीर चौधरी ने हाल में ही ज़ी न्यूज के एडिटर इन चीफ और सीओ पद से इस्तीफा दिया है। करीब एक दशक तक जी न्यूज से जुड़े रहने के बाद उन्होंने 1 जुलाई को उन्होंने चैनल को अलविदा कह दिया। 71 लाख टि्वटर फॉलोअर्स, 27 लाख फेसबुक फॉलोअर्स और करीब 7 लाख इंस्टा फॉलोअर्स की फैन संपदा रखने वाले सुधीर चौधरी की इस्तीफे की खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के रिएक्शन देने लगे थे।