‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) ने जमकर हमला बोल रहे हैं। इन्हीं तमाम विषयों पर हो रही एक टीवी डिबेट (TV Debate) के दौरान एक छात्रा ने कांग्रेस नेता अलोक शर्मा (Cogress Leader Alok Sharma) से सवाल किया कि यह भारत जोड़ो यात्रा है या मोदी तोड़ो यात्रा है? इसका जवाब देते हुए अलोक शर्मा ने बीजेपी (BJP) पर तंज कसा। वहीं डिबेट में मौजूद बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी (BJP MP Sudhanshu Trivedi) ने भी कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला।
छात्रा ने कांग्रेस नेता अलोक शर्मा से पूछा ऐसे सवाल
छात्रा ने कांग्रेस नेता अलोक शर्मा से सवाल किया,”ये भारत जोड़ो यात्रा है या मोदी तोड़ो यात्रा है?” जिसके जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि उसमें मोदी शब्द का तो इस्तेमाल ही नहीं किया है और तोड़ने काम तो केवल बीजेपी वाले करते हैं। हमने तो भारत जोड़ने की शुरुआत की है। ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के शो हल्ला-बोल में चल रही इस डिबेट के दौरान ही दूसरी छात्रा ने सवाल किया कि क्या पैदल चलने से भारत जुड़ जायेगा क्योकि भारत तो उसी दिन जुड़ गया था। जब नरेंद्र मोदी ने कोरोना के समय एक आह्वान से सबको एक कर दिया था?
कांग्रेस नेता ने दिया जवाब
कांग्रेस नेता ने इसके जवाब में कहा,”मैं तो थाली-चम्मच लाया नहीं, वरना यहीं बजा देता। वैसे इतना सबकुछ करने के बाद भी कोरोना से 50 लाख लोगों की मृत्यु हुई, गंगा का किनारा लाशों से पट गया। अब सरकार कहती है कि किसी की मौत वैक्सीन लेने से होती है तो सरकार जिम्मेदार नहीं है।” अलोक शर्मा के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हमने एक सफल वैक्सिनेशन किया, आप जाकर चीन को देख लीजिये।
इस दौरान सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा,”जब कोरोना महामारी एकदम चरम पर थी तो इन दोनों भाई-बहनों ने लिखा था कि बच्चों की वैक्सीन विदेश भेज दी गयी है। जबकि अप्रैल 2021 तक भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बच्चों के लिए कोई वैक्सीन नहीं बनी थी। इस दौरान सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस जमकर हमला बोला।
लोगों के रिएक्शन
डिबेट के इस वीडियो सोशल मीडिया यूज़र्स ने कई तरह के कमेंट किये हैं। @mrkaal57 नाम के एक यूजर ने लिखा,”कभी बेरोजगारी पर भी डिबेट कर लिया करिये आप लोग।” मुस्कान नाम की एक यूजर ने कमेंट किया- भारत के युवाओं को कैसे भ्रमित किया जा रहा है, यह भी कोई सवाल है?” राजेंद्र नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि कोरोना में कितने लोगों की मौत हुई, सरकार इसका सही डाटा आजतक तो दे नहीं पायी है। इस सरकार ने कभी भी अपनी गलती नहीं मानी है।