कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस के नेता मोदी सरकार की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इस बीच भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर एक ऐसा बयान दिया। जिसके बाद सियासी पारा हाई हो गया। बीजेपी नेताओं ने श्रीनिवास बीवी द्वारा दिए गए बयान पर कटक्ष करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
श्रीनिवास बीवी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर दिया ऐसा बयान
श्रीनिवास बीवी ने स्मृति ईरानी पर कटाक्ष करते हुए कहा,’ जब गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपए होती थी तो वह महंगाई डायन की बात करती थीं और अब कीमत 1100 रुपये तक पहुंच गई है और वह डायन अब प्यारी हो गई है।’ इसके साथ उन्होंने कहा कि उसी डायन को… महंगाई डायन को… बेडरूम में बैठाने के लिए डार्लिंग बनाने का काम किया है।
बीजेपी ने किया पलटवार
श्रीनिवास बीवी द्वारा स्मृति ईरानी पर किये गए कटाक्ष पर बीजेपी कर्नाटक के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया- राहुल गांधी के सहयोगी श्रीनिवास ने स्मृति ईरानी पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। यह जघन्य हमला बेहद निंदनीय है। अमेठी में विदेशी कठपुतली राहुल गांधी को स्मृति ईरानी जी ने जो शर्मनाक हार दी, उसे कांग्रेस अभी भी पचा नहीं पा रही है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस स्त्री द्वेष और विकृति का गढ़ बन गई है।
बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने बोला हमला
बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने श्रीनिवास बीवी पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट किया, ‘युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी का अभद्र बयान कांग्रेस पार्टी की मानसिकता का परिचायक हैं। स्मृति ईरानी जी एक कद्दावर नेता हैं। उनके हातो अमेठी में राहुल गांधी जी की हार कांग्रेस बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं इसलिए उनके नेता इस तरह की शर्मनाक टिप्पणियाँ कर रहे हैं।’
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस पर पलटवार कर कहा- यह महिला विरोधी व्यक्ति भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष है। डार्लिंग बना कर बेडरूम में… एक महिला मंत्री को लेकर यह विमर्श का स्तर है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अमेठी से राहुल गांधी को पराजित किया है। हताश कांग्रेस अप्रासंगिकता के मार्ग पर तेजी से अग्रसर है।
जानकारी के लिए बता दें कि बयान पर विवाद बढ़ने के बाद श्रीनिवास बीवी ने कहा कि जब गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपये होती थी तो वह (स्मृति ईरानी) ‘महंगाई डायन’ की बात करती थीं और अब कीमत 1100 रुपये तक पहुंच गई है और वह ‘डायन’ अब प्यारी हो गई है। मैंने पहले यही कहा था। इसमें गलत क्या है?