उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर में शुरू हुए गोरखपुर महोत्सव (Gorakhpur Mahotsav) में बॉलीवुड ने अपना जादू बिखेरा। गायक कैलाश खेर (Kailash Kher) से लेकर लोक गायिका मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi) ने गाना गाया। वहीं, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने गोरखपुर महोत्सव को लेकर कई तरह के सवाल उठाए हैं। सपा का कहना है कि सैफई महोत्सव पर तंज कसने वाले यहां पर किसके कहने पर अश्लील गाने चलाये जा रहे हैं?
सपा ने उठाये ऐसे सवाल
समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”दिल धड़काए सीटी बजाए बीच सड़क पर करके इशारे लड़की आंख मारे… ये गाना गोरखपुर महोत्सव में बजाया जा रहा। सैफई महोत्सव पर उंगली उठाने वाले और बदनाम करने वाले भाजपाई अब यह बताएं कि ये अश्लील गाना किसकी मर्जी से चल रहा और इसको गाने वाले को पैसा किस मद से भाजपा सरकार दे रही? जवाब दें?”
सपा के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन
@Hame_Dhar नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”बस एक ही बात कहना था, सैफई का विरोध तब हुआ था, जब मुजफ्फरनगर दंगे हुए थे, लोगों को खाने को न थे। कैंप में रहने की व्यवस्था ठीक नही थी, लालू जी ने भी इस बात को तब रखा था और आज के परिवेश में गोरखपुर या UP में ऐसा तो कुछ नहीं दिख रहा है।” @advvikasdiwakr नाम के एक यूजर ने लिखा कि ये करें तो रासलीला, हम करें तो करेक्टर ढ़ीला। @AjayDix16 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- सारे नेता ऐसे ही हैं, बीएस इनको जनता का पैसा खाना है।