उत्तर प्रदेश में रामचरितमानस और शूद्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) लगातार इस मुद्दे पर बयानबाजी कर रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों से कई समाजवादी पार्टी के नेता भी नाराज हैं और सोशल मीडिया के जरिये अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। इसी बीच सपा नेत्री डॉ. रोली मिश्रा (Roli Mishra, SP) ने ट्वीट कर कहा है कि मुलायम सिंह यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य से घृणा करते थे।
सपा नेत्री ने बोला स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला
डॉ रोली मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि नेताजी आदरणीय श्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) जी, स्वामी प्रसाद मौर्याजी से बेहद घृणा करते थे क्योंकि उन्होंने बसपा में रहकर कई बार हमारे आ0 नेता जी का घोर अपमान और विरोध किया था। आज नेताजी स्वर्ग में प्रसन्न होकर मुझे आशीर्वाद दे रहे होंगे। सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स ने किये ऐसे कमेंट
@suneel_jogi83 यूजर ने लिखा कि आप जिस थाली में खा रही हैं उसी में छेद कर रही हैं, मतलब आप नेता जी का अपमान कर रही हैं। @piush79 यूजर ने लिखा कि सपाइयों का काम यही है मुस्लिम तुष्टिकरण करो और हिंदुओ को गाली दो। @rajamahamaayat0 यूजर ने लिखा कि नेताजी मेरे सपने में आये थे, उन्होंने कहा कि अब मैं अखिलेश यादव की जगह डॉ रोली मिश्रा को अध्यक्ष बनाऊंगा।
@Satendr63140143 यूजर ने लिखा कि उनके रहने पर ही तो स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी में शामिल किये गए थे, तब तो बहुत खुश दिखाई दे रहे थे। @alidabeer यूजर ने लिखा कि ये बात किसी को पता नहीं थी दीदी… जिसने भरे सदन में भगवान राम और बजरंग बली का अपमान किया था, वो नरेश अग्रवाल आज भाजपा में सम्मानित हैं उनका बेटा कैबिनेट मंत्री बना हुआ है। @AlokSin50436311 यूजर ने लिखा कि शायद आपकी बीजेपी से कोई बातचीत चल रही है।
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए गए बयान को अभी तक कई नेता निजी बता कर पल्ला झाड़ रहे थे, लेकिन अब पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता ने ही उनका समर्थन करते हुए रामचरितमानस से पक्तियों को हटाने की मांग की है। सपा नेता और पूर्व विधायक ब्रजेश प्रजापति ने भी मौर्य का समर्थन करते हुए कहा था कि रामचरितमानस में कुछ आपत्तिजनक पंक्तियां हैं, उन्हें सरकार हटा दे या फिर रामचरित मानस को ही बैन कर दिया जाए. प्रवक्ता सुनील साजन ने स्वामी प्रसाद मौर्य के मांग में हां से हां मिलाई है।