विपक्षी दल के नेता लगातार भाजपा पर आरोप लगाते हैं कि विरोधी नेताओं को बीजेपी अपनी पार्टी शामिल करा लेती है। इसके बाद उस नेता के खिलाफ चल रहे केस बंद हो जाते हैं और वह नेता ‘दूध का धुला’ हो जाता हैं। विपक्ष के नेता ऐसे कई उदाहरण भी देते हैं और कहते हैं कि भाजपा के पास वाशिंग मशीन हैं, जिसमें जाते ही किसी भी नेता की छवि अचानक बदल जाती है।
अनुराग भदौरिया ने पूछा सवाल
समाजवादी पार्टी के नेता और प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि वाशिंग मशीन किस दल के पास है? सोशल मीडिया पर तमाम लोग अनुराग भदौरिया के इस ट्वीट पर जवाब दे रहे हैं। कुछ भदौरिया पर ही तंज कस रहे हैं तो कुछ ऐसे हैं जो भाजपा को निशाने पर ले रहे हैं।
यूजर्स ने दिए ऐसे जवाब
अरविंद मोहन सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि सपा के पास मुख़्तार अंसारी, सपा में अफ़ज़ाल अंसारी, सपा में अतीक अहमद, सपा में आज़म ख़ान, सपा में इमरान मसूद लिस्ट लंबी है। फ़िलहाल इसी से काम चलाइए। एक यूजर ने लिखा कि वाशिंग मशीन सपा और भाजपा के पास है, सपा में जाने पर सेक्युलर और बीजेपी में जाने पर देशभक्त हो जाते हैं। कमलेश नाम के यूजर ने लिखा कि हिंदू धर्म ग्रंथ की प्रतियां जलाने का काम, राम भक्तों को मरवाने का काम कौन “दल” करता है?
दिनेश पटेल नाम के यूजर ने लिखा कि अनुराग जी वाशिंग मशीन तो सभी पार्टी के पास है लेकिन उसको चलाना सिर्फ भाजपा वाले को आता है, योगी बाबा तो बहुत अच्छे तरीके से चलाते हैं। एक यूजर ने लिखा कि वाशिंग मशीन तो जनता के पास है जो विपक्ष को अच्छे से धो देती है। @Deshpal_ यूजर ने लिखा कि समाजवादी पार्टी में जाते हुए माफियाओं को सज्जनता का सर्टिफिकेट दे दिया जाता है।
बता दें कि मेघालय के चुनाव नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी ट्वीट कर कहा था कि कुछ दिन पहले मेघालय में कोनराड संगमा की सरकार पीएम और गृहमंत्री दोनों के अनुसार देश में सबसे भ्रष्ट थी। अब निश्चित रूप से, मुझे लगता है कि बीजेपी भूलने की बीमारी में उनके साथ हाथ मिला रही है। बीजेपी की वाशिंग मशीन अब फुल स्पीड से चल रही है।