जूली 2 के बेड सीन हुए इंटरनेट पर लीक, वीडियो देख फिल्म की एक्ट्रेस को लगा झटका
पहले वीडियो में जहां राय लक्ष्मी एक पुरुष के साथ हॉट सीन दे रही हैं, वहीं दूसरे में वे लिप किस सीन फिल्मा रही हैं।
24 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म जूली-2 के कुछ सीन पहले ही लीक हो गए हैं। इंटरनेट पर ये हॉट सीन खूब देखे जा रहे हैं और सोशल मीडिया में शेयर किये जा रहे हैं। इन लीक हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर देखकर फिल्म की एक्ट्रेस राय लक्ष्मी हैरान हैं। दक्षिण की एक्ट्रेस राय लक्ष्मी के लिए ये फिल्म कई मायनों में खास होने वाली है। अन्य भाषाओं की 49 फिल्में करने के बाद ये उनकी 50 वीं और पहली हिन्दी फिल्म है। लेकिन इसके तीन वीडियो लीक हो गए हैं। पहले वीडियो में जहां राय लक्ष्मी एक पुरुष के साथ हॉट सीन दे रही हैं, वहीं दूसरे में वे लिप किस सीन फिल्मा रही हैं। तीसरे सीन में कैमरा राय लक्ष्मी की छाती की ओर जूम हो रहा है और वे मुस्कुरा रही हैं।
राय लक्ष्मी इन वीडियो देखकर इतनी परेशान हुईं कि उन्होंने तत्काल टि्वटर पर इसकी सूचना दी तथा सख्त कदम उठाने की बात की। उन्होंने लिखा, ‘क्या हो रहा है। मैं अचंभित हूं। रिलीज से पहले इन लीक वीडियो को किसी को देखना हास्यास्पद और दुखी करने वाला है। हमारी टीम इसके खिलाफ सख्त कदम उठा रही है’।
Wats happening ! I am shocked this is ridiculous & So upsetting to see someone leaking a video just before the release our team is taking strict action against this ! #saynotopiracy #Julie2 https://t.co/VKFf8wuWlc
— RAAI LAXMI (@iamlakshmirai) November 23, 2017
बता दें कि ये फिल्म पहले ही काफी चर्चा में आ चुकी है। इसे सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी प्रजेंट कर रहे हैं। वे इसके डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं। बोल्ड अंदाज की इस फिल्म से जुड़ने के सवाल पर पहलाज कह चुके हैं कि फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है इसलिए वे इसके प्रजेंटर बने हैं। सेंसर बोर्ड से विदाई के बाद पहलाज निहलानी अचानक उस वक्त सुर्खियों में आए, जब उन्होंने अपनी जूली-2 का बेहद बोल्ड पोस्टर लॉन्च किया था। सुनने में आ रहा थाकि इस फिल्म को लेकर उन पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App