कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra, Madhya Pradesh) मध्यप्रदेश पहुंची है। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मां नर्मदा की आरती की और पूजा-अर्चना की। कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल और नेताओं की तरफ से इसकी तस्वीरें शेयर की गईं। इसी में एक तस्वीर को उल्टा कर ट्विटर पर शेयर करने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) को विरोध का सामना करना पड़ रहा है, सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
राहुल गांधी की तस्वीर को स्मृति इरानी ने उल्टा कर किया शेयर
राहुल गांधी ने आरती (Rahul Gandhi Narmada Aarti) के दौरान अपने कंधे पर एक गमछा लिया हुआ था, जिस पर ‘ॐ’ लिखा हुआ था, हालांकि फोटो में ‘ॐ’ उल्टा दिखाई दे रहा था तो स्मृति ईरानी (Smriti Irani Vs Rahul Gandhi) ने तस्वीर ही उल्टा कर शेयर कर लिखा कि अब ठीक है,ॐ नमः शिवाय। स्मृति ईरानी के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यूथ कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV) ने स्मृति ईरानी को सिली सोल मिनिस्टर बताया। उन्होंने कहा- ये कैबिनेट मंत्री नहीं है , ये silly soul minister हैं। इन्हें गांधी परिवार से दिक्कत है। इसके साथ ही श्रीनिवास ने स्मृति ईरानी की पुरानी तस्वीर को उलटा कर शेयर किया है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
रागिनी नायक नाम के यूजर ने लिखा कि शायद संघियों के हिसाब से, व्यक्तिगत विद्वेष की पूर्ति के लिए ‘आरती की लौ’ को उलट देना ठीक हो, सनातनी हिन्दुओं के लिए तो नहीं हो सकता। ओह, पर आप तो श्रीमती ‘ईरानी’ हैं ना। @puneetsinghlive यूजर ने लिखा कि स्मृति ईरानी आप पारसी हैं रहिए, हमें आपके पारसी धर्म से कोई समस्या नहीं है लेकिन आपको हिन्दू धर्म से इतनी नफ़रत क्यों है? क्यों पवित्र आरती को उल्टा दिखा रही हैं? @ranvijaylive यूजर ने लिखा कि आरती की ज्योति को आपने उल्टा कर दिया। यह तो आरती का अपमान है, महादेव का अपमान है। महादेव की आरती का अनादर कोई हिंदू नहीं कर सकता। यह पाप है।
साध्वी प्राची ने लिखा कि गुजरात में माँ नर्मदा का पानी रोकने वाले दुष्ट आज मध्यप्रदेश में मां नर्मदा की पूजा करने का ढोंग कर रहे हैं। अनिल यादव नाम के यूजर ने लिखा कि आपने नर्मदा मां के सामने भोले बाबा की आरती को उल्टा कर दिया, ऐसा करके आपने राहुल गांधी का नहीं हिंदू धर्म का अपमान किया है। आप जैसे लोग हमारे धर्म को फ़ायदे के लिए इस्तेमाल करते हो और जरूरत पड़ने पर उसकी बेअदबी करने से नहीं चूकते। पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी ने लिखा कि ठीक नहीं शर्मनाक है, क्षमा मांगकर डिलीट कीजिए।
बता दें कि राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मध्य प्रदेश पहुंचे, जहां उन्होंने 25 नवंबर को कांग्रेस के तमाम नेताओं समेत प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ नर्मदा नदी की आरती उतारी। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और भाजपा के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi Troll) को ट्रोल करने में लगे हुए हैं। हालांकि स्मृति ईरानी (Smriti Irani Troll) के इस ट्वीट का कई लोगों ने विरोध किया है, जिसपर उन्हें ट्रोल भी किया गया।