scorecardresearch

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर उठाया सवाल तो भड़कीं कांग्रेस नेत्री, पूछा- आप विक्टिम कार्ड क्यों खेलती हैं?

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर जमलकर हमला बोला। जिस पर सुप्रिया श्रीनेत ने पलटवार किया।

Supriya Shrinate| Supriya Shrinate vs BJP| Supriya Shrinate Jansatta|
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी द्वारा दिए गए बयान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया। ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी हमला बोला। स्मृति ईरानी के होने पर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने तंज कसते हुए सवाल किया है।

सुप्रिया श्रीनेत ने स्मृति ईरानी से पूछे ऐसे सवाल

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने स्मृति ईरानी पर कटाक्ष किया, ‘स्मृति ईरानी जी के बयान का सच यह है कि ‘शब्द नरेंद्र मोदी के हैं, संस्कार RSS का है और ज़ुबान स्मृति ईरानी की है। जिसके मुताबिक- झूठ बोलो, बार-बार झूठ बोलो और दुष्प्रचार फैलाओ। किसी भी क़ीमत पर अडानी को बचाओ।’ इसके साथ उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी जी का वक्तव्य साबित करता है कि अडानी और मोदी के रिश्ते की परत खुल रही है और जनता तक बात पहुंच रही है।

उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से सवाल किया कि स्मृति ईरानी जी आप विक्टिम कार्ड क्यों खेलती हैं? आप लखीमपुर-हाथरस कांड, शाहजहांपुर यौन शोषण पर क्यों चुप रहती हैं। आप तब भी चुप रहती हैं जब BJP सांसद, एक महिला सांसद-एक विधायक को ‘वैशाली की नगर-वधु’ कहता है? आप इस देश से माफी मांगिए।

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर बोला हमला

स्मृति ईरानी ने श्रीनिवास के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि शब्द राहुल गांधी के हैं लेकिन संस्कार सोनिया गांधी हैं। बस जुबान युवा कांग्रेस की है। ऐसा पहली बार नहीं है जब युवा कांग्रेस ने अभद्र टिप्पणी की है। जब तक पार्टी में राहुल और सोनिया गांधी हैं तब तक पार्टी का वो नेता जो प्रमोशन चाहेगा मुझपर इस प्रकार की टिप्पणियां करता रहेगा। स्मृति ने पीएम मोदी पर राहुल द्वारा किये गए हमले पर कहा कि राहुल गांधी के जीवन के एक ही लक्ष्य है केवल नरेंद्र मोदी की छवि को तार-तार करना।

स्मृति ईरानी ने दावा किया कि राहुल गांधी ने चार मई 2019 में एक इंटरव्यू में कहा था कि वो पीएम मोदी की छवि पर हमले करते रहेंगे लेकिन वह जनता द्वारा पीएम को मिले प्रेम को कम नहीं कर पाए। नरेंद्र मोदी का अपमान करते-करते पूरे ओबीसी समाज का अपमान करने लगे। जानकारी के लिए बता दें कि राहुल की संसद की सदयस्ता खत्म किये जाने के बाद से ही कांग्रेस नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 28-03-2023 at 17:43 IST