न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़कर इतिहास बना दिया। शुभमन गिल ने जीत के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी फोटो शेयर करते हुए एक कमेंट लिखा। उनके पोस्ट पर यूज़र्स पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की फोटो साझा करने लगे। कुछ लोग ने चुटकी ली तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) ने कई तरह के मीम्स (Memes) शेयर किये।
शुभमन गिल ने लिखी यह बात
शुभमन गिल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जीत के बाद की कुछ फोटो शेयर कर लिखा,”ये बहुत खास था।” उनकी इसी पोस्ट पर मैच देखने पहुंचे सचिन तेंदुलकर की फोटो के साथ मीम्स शेयर करने लगे। दरअसल, इस बात की चर्चा है कि शुभमन गिल सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) को डेट कर रहे हैं। इसी से जोड़ते हुए लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। हालाकिं दोनों की ओर इस मसले पर किसी भी तरह का बयान नहीं दिया गया है।
यूज़र्स के रिएक्शन
@pswadeep855 नाम के एक यूजर ने सचिन की तस्वीर के साथ लिखा- ससुर जी को खुश करना था। @Kashzoy नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”बहुत डरावना खेलते हो भाई, लगता है कोई हॉरर मूवी चल रही हो। दुबारा देखने से भी डर लगता है। अपोजिट टीम की हालत देखकर। @pranav03 नाम के एक यूजर ने सचिन की तस्वीर शेयर करते हुए कमेंट किया कि बिलकुल, खास ही रहा होगा। @craziestlazy नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया- ये तो होना ही था, क्योकि आज तो सचिन बैठे थे।
@jocular676 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- भाई कारण तो सबको ही पता है, खैर बधाई। @Unknwn_ldka नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- भाई ससुर के सामने तो कमाल ही कर दिया आपने, जमाये रहो। @yugeshroyal1 नाम के एक यूजर ने लिखा,”ससुर को देखकर बल्ला खूब चला है, हर मैच में इन्हें बुला लिया करो। @75thHundredWhen नाम के एक यूजर ने पूछा- सबकुछ तो ठीक है लेकिन ये बताओ कि ससुर जी को परफॉरमेंस कैसी लगी?
जानकारी के लिए बता दें कि शुभमन गिल टी20 इंटरनेशनल मैच की किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से जीत लिया है। शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।