सोशल मीडिया पर अक्सर ही जानवरों से संबंध में वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ ऐसे वीडियो होते हैं, जिनको देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और वही कुछ ऐसे वीडियो होते हैं। जिनको आप देखकर हैरान – परेशान हो जाते हैं। एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक हाथी जंगल से गुजर रहे ट्रकों को रोककर ‘टैक्स वसूलने’ का काम कर रहा है।
वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी सड़क पर आने जाने वाली गाड़ियों को रोकता रहता है। इस बीच गन्ने से लदे एक ट्रक को देखते ही हाथी उसके आगे आने की कोशिश करने लगता है और ट्रक को आगे नहीं जाने देता है। कुछ देर बाद वह ट्रक के बगल में जाकर खड़ा हो जाता है और ट्रक के पीछे रखा हुआ गन्ना उतार लेता है। जिसके बाद ट्रक आगे बढ़ जाता है।
हाथी के वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
सुशांत नंदा नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने पसंद किया है और हजार के करीब लोगों ने इस वीडियो पर चुटकी लेते हुए कई तरह की प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने वायरल वीडियो पर हैरानी जताई है तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि हाथी अपना टैक्स वसूल रहा है।
@nairkgirish नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- स्नैक टैक्स तो बनता ही है। @jaideepb नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया गया- ड्राइवर और हाथी के बीच का सवांद देखने लायक है, गजानन ने ज्यादा कुछ ली भी नहीं। @jpswriter नाम के एक यूजर लिखते हैं कि यहां हाथियों का शासन है। कृपया हाथी टैक्स देकर ही जाएं। जो बिना टैक्स दिए निकलने/बचाने की कोशिश करेगा उसकी लॉरी/गाड़ी तोड़ दी जाएगी/माल समेत जब्त कर ली जाएगी।
@andybawa007 नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया कि टैक्स कलेक्टर। @1729isthebest नाम के एक यूजर ने लिखा कि इसे प्यारा वीडियो और क्या हो सकता है? @Rajeshettyg नाम के एक यूजर ने कहा- ये तो हाथी टैक्स है भाइयों। @brajesh नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि सड्डा हक़ इत्थे रख…गजराज टैक्स।