scorecardresearch

भूकंप से हिल रहा था सबकुछ लेकिन एंकर पढ़ता रहा खबरें, वायरल वीडियो पर लोगों ने की तारीफ

पाकिस्तान से वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

Earthquake Pakistan Anchor| Earthquake News| Earthquake Pakistan|
सोशल मीडिया पर एंकर का वीडियो वायरल हो रहा है (वीडियोग्रैब – @Milan_reports)।

उत्तर भारत के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान सहित कई भूकंप के जोरदार झटके 21 मार्च की रात महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। इस बीच पाकिस्तान के एक एंकर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खबर बताते हुए भूकंप महसूस होने के बाद भी एंकर ने बिना डरे अपना काम पूरा किया। वायरल वीडियो पर लोग एंकर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

भूकंप से हिल रहा था सबकुछ लेकिन एंकर पढ़ता रहा खबरें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एंकर स्टूडियो में खबरें पढ़ रहा है। इस बीच भूकंप के झटके महसूस होने लगते हैं, आस-पास की चीज़ें से तेजी से हिलने लगती है और वहीं, लोग इधर से उधर भागने लगते हैं लेकिन एंकर को इससे डर नहीं लगता। वह खबर पढ़ता रहता है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ

पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने इस वायरल वीडियो पर लिखा,’इस एंकर की जितनी तारीफ़ करें वो कम है. इतना धैर्य, चेहरे पर कोई घबराहट नहीं। जब चारों तरफ़ बिल्डिगं में दरार पड़े और कैमरा अपनी जगह छोड़ने लगे उस वक्त भी इतना साहस।’ पत्रकार अजीत अंजुम ने कमेंट किया- मानना पड़ेगा इस एंकर को, इतने झटकों से सब कुछ हिलता रहा लेकिन ये अपनी सीट से नहीं हिला। खबर पढ़ता रहा। पत्रकार मिलन शर्मा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि पुलित्जर इनको देना चाहिए।

@0001sudarshan नाम के एक यूजर ने लिखा- यहां वाले तो छोटी छोटी डिबेट में टीवी से बाहर आ जाते हैं। @patelmitang नाम के एक यूजर लिखते हैं कि मतलब अगर भूकंप आए और कोई घर या ऑफिस छोड़ के बाहर नहीं जाए तो ये बहादुरी है? धैर्य है?

@kyyubii79और जो सेफ्टी के लिए बाहर जाए वो डरपोक? @kyyubii79 नाम के एक यूजर ने लिखा कि इन्हें बेस्ट एम्प्लॉय का अवार्ड दिया जाना चाहिए। क्या गजब की हिम्मत है।

जानकारी के लिए बता दें कि वायरल हो रहा वीडियो पाकिस्तानी एंकर शाह फैसल का है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से भी इस वायरल वीडियो को शेयर किया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 22 मार्च की रात को आए भूकंप से उनके यहां 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 302 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 22-03-2023 at 13:27 IST