कांग्रेस सांसद राहुल गांधी नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार उन्हें संसद में बोलने नहीं देती है। इस विषय पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के बीच तीखी बहस हो गई। बीजेपी प्रवक्ता ने डिबेट का वीडियो शेयर किया तो लोगों ने कई तरह के रिएक्शन दिए।
कांग्रेस नेत्री ने शहजाद पूनावाला को कहा गुंडा
इंडिया टुडे न्यूज़ पर चल रहे एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेत्री और शहजाद पूनावाला के बीच बहस हो रही थी। इस बीच सुप्रिया श्रीनेत बार-बार शहजाद पूनावाला गुंडा बुलाने लगीं। इसके साथ उन्होंने कहा कि मेरे बीच में किसी को भी बोलने न दिया जाये। मेरे सामने बैठे गुंडे को शांत कराया जाए। सुप्रिया श्रीनेत पर भड़कते हुए शहजाद पूनावाला ने कहा,’आप अपनी भाषा पर कंट्रोल क्यों नहीं कर रही, कुछ तो मैनर सीखिए।’
सुप्रिया श्रीनेत पर भड़के शहजाद पूनावाला
शहजाद पूनावाला ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,’अगर आप गुंडई का जिक्र कर रही हैं तो आपको राहुल गांधी की बात करनी चाहिए। जो दूसरे देश में जाकर भारत माता के खिलाफ बोलते हैं। ऐसे लोग भारत को जोड़ने चले हैं?’ इसके साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस दंगे वाली पार्टी है, राजीव गांधी दंगो के फादर, सोनिया गांधी नफरत फैलाने वाली हैं। अब आगे बढ़ो। शहजाद पूनावाला द्वारा कही इस बात पर कांग्रेस नेत्री विफर पड़ी।
सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन
शहजाद पूनावाला ने वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हुए लिखा,’45 सेकंड में किसी गलीबाज़ को कैसे खत्म करें?’ इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों ने शहजाद पूनावाला पर कटाक्ष किया तो वहीं कुछ लोगों ने कांग्रेस नेत्री पर तंज कसा। इस वीडियो को अब तक 1.8 मिलियन लोग देख चुके हैं।
@AnanyaJamwal2 नाम के एक यूजर ने लिखा- एलेक्सा प्ले, तुझको मिर्ची लगी तो मैं करूं। @changu311 नाम की एक यूजर ने पूछा,’ऐसे प्रवक्ताओं को बीजेपी वाले कैसे झेल लेते हैं?’ @LekhakAnurag नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया कि आप लोग ऐसे क्यों करते हैं? @Bestum_best नाम के एक यूजर लिखते हैं- मैं टीवी तो नहीं देखता लेकिन इस तरह के वीडियो देखकर मजा आ जाता है।