scorecardresearch

माफी नहीं मांगी तो करूंगा FIR- राहुल गांधी के बयान पर भड़के सावरकर के पोते, लोग कर रहे ऐसी टिप्पणियां

विनायक दामोदर सावरकर के पोते रणजीत सावरकर ने कहा है कि अगर राहुल गांधी माफ़ी नहीं मांगते हैं तो हम उन पर FIR दर्ज करवाएंगे।

Rahul Gandhi II Ranjeet Savrkar II VD savarkar
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फोटो सोर्स- PTI) रणजीत सावरकर (फोटो सोर्स- ANI)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने माफ़ी मांगने के सवाल पर कहा था कि उनका नाम सावरकर नहीं है, राहुल गांधी है और वह माफी नहीं मांगेगे। राहुल गांधी ने यह बयान कई बार दिया है। अब इस पर शिवसेना (UBT) ने कड़ी आपत्ति जताई है तो वहीं सावरकर के पोते रणजीत सावरकर ने राहुल गांधी पर FIR तक दर्ज कराने की बात कही है।

क्या बोले रणजीत सावरकर?

विनायक दामोदर सावरकर के पोते रणजीत सावरकर ने कहा है कि अगर राहुल गांधी माफ़ी नहीं मांगते हैं तो हम उन पर FIR दर्ज करवाएंगे। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे और संजय राउत सावरकर का सम्मान करते हैं लेकिन उन्हें राहुल गांधी से माफ़ी मांगने के लिए कहना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा सावरकर का नाम राजनीति के लिए किस तरह से बदनाम किया जा रहा है यह देखकर वाकई दुख होता है। ऐसा लगता है कि वे मुसलमानों का भी ध्रुवीकरण कर रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

रणवीत सावरकर के बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। @bhargav_mitra यूजर ने लिखा कि यही उचित होगा। इंदिरा गांधी के सावरकर की प्रशंसा करने वाले पत्र को जनहित याचिका को जनहित याचिका की पुष्टि के लिए सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। @raunakarora02 यूजर ने लिखा कि आप किस बात का इंतजार कर रहे हैं, आपको जाकर FIR दर्ज करवानी चाहिए, क्योंकि नेक काम में देरी कैसी?

एक यूजर ने लिखा कि ऐसे राहुल गांधी के लिए और मुसीबत खड़ी हो जाएगी, सावरकर का अपमान हम किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। पूजा नाम की यूजर ने लिखा कि कोर्ट में केस दाखिल करो, सुनवाई होगी तो सारे तथ्य रखे जायेंगे। सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। एक यूजर ने लिखा कि अडानी को खबर से बाहर करने के लिए सारे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, विपक्ष को मुद्दे भटकना नहीं चाहिए।

बता दें कि राहुल गांधी से मानहानि मामले में दोषी पाए जाने पर लोकसभा की सदस्यता खत्म हो गई है। एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उनसे पूछा गया था कि सत्ता पक्ष के लोग आपसे माफी की मांग कर रहे हैं तो क्या आप माफ़ी मांगेगे? इस पर राहुल गांधी ने कहा था कि मेरा नाम राहुल गांधी है, सावरकर नहीं। और गांधी कभी माफ़ी नहीं मांगता। इस बयान को लेकर शिवसेना (UBT) ने भी कड़ी आपत्ति जताई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी इसका विरोध किया है।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 28-03-2023 at 13:38 IST
अपडेट