प्रसिद्ध अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक की निधन की खबर आने के बाद से सोशल मीडिया यूज़र्स ने उन्हें अपने – अपने तरीके से याद कर रहे हैं। इस बीच उनका आखिरी ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्ववीट में उन्होंने जावेद अख्तर के घर हुई होली पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की थी। इस ट्ववीट को शेयर करते हुए लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
सतीश कौशिक ने किया था यह आखिरी ट्ववीट
जावेद अख्तर ने हर साल की तरह इस साल भी अपने घर पर होली की पार्टी रखी थी। जिसमें कई बॉलीवुड सितारों के साथ सतीश कौशिक भी शामिल हुए थे। इसी पार्टी की फोटो सतीश कौशिक ने शेयर की थी। जिसमें उन्होंने सभी को होली की शुभकामाएं दी थी, वहीं, इन तस्वीरों में सतीश कौशिक एकदम मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं।
उनके आखिरी ट्वीट पर आ रहे ऐसे कमेंट्स
सपा विधायक पल्लवी पटेल ने लिखा- एक छोटा सा बक्सा लेकर मुंबई आये थे, जमाने भर की मुहब्बत लेकर जा रहे हैं। आपका धन्यवाद सतीश कौशिक जी।निजी जीवन में जिसपर गमों का पहाड़ हो उसने आजीवन सबको हंसना सिखाया। शायर अलोक श्रीवास्तव ने कमेंट किया कि यह कल की तस्वीर है और आज का सच यह है कि सतीश कौशिक जी अब हमारे बीच नहीं हैं। कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता। हाल में भाई आशुतोष राना जी ने उनसे मिलवाया था। जितने बड़े फ़िल्मकार थे, उतने ही सहज इंसान। हिंदी सिनेमा ने एक बड़ी शख़्सियत खो दी।
पत्रकार ज़ीनत सिद्की ने लिखा कि नहीं जानते की कब कौन सा ट्वीट- कौन सा क्षण आख़िरी हो- लिहाज़ा जितना हो सके प्यार बांटिए। जो बाटेंगे-वही मिलेगा। पत्रकार उमाशंकर सिंह द्वारा कमेंट किया- एक दिन पहले का ट्वीट जो अंतिम ट्वीट साबित हुआ। रंगों से सराबोर जीवन कब मृत्यु के आग़ोश में सो जाए पता नहीं, इसलिए जी लीजिये अपनी ज़िंदगी। पत्रकार चित्रा त्रिपाठी द्वारा कमेंट किया कि एक दिन पहले जो रंगों से सराबोर थे, एक दिन बाद वो सारे रंग छोड़कर अनंत यात्रा पर निकल गए। सतीश कौशिक जी बहुत सारी फ़िल्मों में आपने अपने अभिनय से भी हमें खूब हंसाया।
अनुपम खेर ने दी जानकारी
अभिनेता अनुपम खेर ने अपने करीबी दोस्त सतीश कौशिक के निधन की जानकारी देते हुए लिखा,’जानता हूं ‘मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!’ पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम।’ जानकरी के लिए बता दें कि 7 मार्च को सतीश कौशिक ने अनुपम खेर को जन्मदिन की बधाई दी थी।