नोटबंदी के खिलाफ खड़े नेताओं पर ट्विटर यूजर्स का फूटा गुस्सा, कहा- सारे चोर मचाएं शोर
नोटबंदी को लेकर देश में चर्चा हो रही है। मोदी सरकार के इस कदम को सही और गलत दोनों बताने वाले आम लोग और नेता मौजूद हैं।

नोटबंदी को लेकर देश में चर्चा हो रही है। मोदी सरकार के इस कदम को सही और गलत दोनों बताने वाले आम लोग और नेता मौजूद हैं। किसी को लगता है कि इससे आने वाले दिनों में सब ठीक हो जाएगा, तो कोई इसे काले धन पर कड़ा प्रहार मानता है। कई लोग तो लाइन में लगकर भी कहते हैं कि हम खुश हैं कि देश बदलेगा। सोशल मीडिया पर भी लोग बंटे हुए नजर आते हैं। शनिवार (19 नवंबर) को सोशल मीडिया पर #सारे_चोर_मचाये_शोर ट्रेंड कर रहा था। इसपर लोग नोटबंदी के फैसले का समर्थन करते हुए इसके खिलाफ बोल रहे लोगों को राजनीति करने वाला करार कर रहे थे। किसी ने लिखा, ‘मोदीजी तो दिन-रात भारत मां को विश्वगुरु बनाने की कोशिश में लगे हैं पर देश के कुछ नेता उनकी राह में रोड़े अटका रहे हैं’ तो किसी ने लिखा, ‘पहले tv पर अमिताभ खिलाते थे कौन बनेगा करोड़पति,
अब मोदी जी खिला रहे हैं कौन बचेगा करोड़पति’ किसी-किसी ने तो केजरीवाल और ममता का नाम लेकर दोनों को ही ‘चोर’ बता दिया।
नोटबंदी पर विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घेरने की कोशिश में लगा है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने 55 व्यक्तियों की एक सूची जारी की जिन्होंने उच्च मूल्य के नोट चलन से बाहर होने के मद्देनजर बैंकों एवं एटीएम के बाहर पंक्ति में खड़े रहने के दौरान अपनी जान गंवाई। रणदीप सुरजेवाला ने उन सबके परिवारों को मुआवजे के साथ ही उनकी मौत की जांच की भी मांग की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘तानाशाह प्रधानमंत्री के कठोर निर्णय के चलते 55 मौतें हुईं। इसके लिए कौन जिम्मेदार है? प्रधानमंत्री को उन व्यक्तियों के परिवारों से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने अपनी जान गंवाई और उन्हें देश से भी माफी मांगनी चाहिए। यह उनके असंगत निर्णय के चलते हुआ।’
इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी के खिलाफ एकजुट होकर दिल्ली की आजादपुर मंडी में प्रदर्शन किया था। ममता बनर्जी ने शिवसेना के नेताओं के साथ मिलकर राष्ट्रपति भवन तक एक किलोमीटर का पैदल मार्च भी किया था। उन्होंने नोटबंदी का फैसला वापस लेने के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा था।
#सारे_चोर_मचाये_शोर ट्रेंड पर ऐसे-ऐसे ट्वीट आ रहे हैं –
Along with a banker Iam a housewife too I purchase vegetables fruits ration on daily basis non of them panicking #सारे_चोर_मचाये_शोर
— AskingChatterjee (@Chatterj1Asking) November 18, 2016
पूरी दुनिया हुई मेरे PM
पहले tv पर अमिताभ खिलाते थे "कौन बनेगा करोड़पति" ,
अब मोदी जी खिला रहे हैं "कौन बचेगा करोड़पति" ।अगर मोदी जी कह दे की केजरू भारतीय नागरिक है
तो केजरू हर हाल मे ये साबित कर देगा की वो पाकीस्तानी नागरिक हैमोदीजी तो दिन-रात भारत माँ को विश्वगुरु बनाने की कोशिश में लगे है पर देश के कुछ नेता उनकी राह में रोड़े अटका रहे।#सारे_चोर_मचाये_शोर
— ऋषि मिश्रा (@Mishrarishi1997) November 18, 2016
प्रधानमंत्री की काले धन के ख़िलाफ़ चल रही मुहिम का विरोध सिर्फ़ वो लोग कर रहे हैं जिनकी राजनीति काले धन पर चलती थी। #सारे_चोर_मचाये_शोर pic.twitter.com/MwNtKJMlJU
— Amit Malviya (@malviyamit) November 19, 2016
#सारे_चोर_मचाये_शोर was expected, now its Chor-Chor Mausere Bhai. All Parties united against Demonetisation irrespective of their ideologies
— Anshul Saxena (@AskAnshul) November 18, 2016
जनताको भ्रष्टाचार मिटाने की ज़िदपर अड़ा मोदी मंज़ूर है, पर देशकी सेना पर भरोसा न करने वाला दोगला केजरीवाल मंज़ूर नहीहै
#सारे_चोर_मचाये_शोर— The Surgical Kernel (@thekernelspeaks) November 18, 2016
कम्प्यूटर फ़ॉर्मैट करो तो 2-3 घंटे का कष्ट होता ही है ✔
#सारे_चोर_मचाये_शोर Modi has set the agenda & corrupt parties are running helter-skelter. Corruption has united them. pic.twitter.com/f4H6dSaoVt
— B.Dash (@jagrutbharatiya) November 18, 2016
केजरू के पंख कट चुके है
ईसलिये छटपटा रहा है
#सारे_चोर_मचाये_शोर pic.twitter.com/mjjPpsjbIr— manbir rawat (@rawat_manbir) November 18, 2016
प्रधानमंत्री @narendramodi जी इस देश को कालाधन और भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए सारे विपक्ष से जूझ रहे हैं, और #सारे_चोर_मचाये_शोर
— The Surgical Kernel (@thekernelspeaks) November 18, 2016
#सारे_चोर_मचाये_शोर असली चोर है कजरी ममता राहुल जो शोर मचा रहे है
— Hindustani (@VINODRAMCHANDA2) November 18, 2016
#सारे_चोर_मचाये_शोर pic.twitter.com/0X9rmpTiwr
— viraj gautam (@chintu2351995) November 18, 2016