scorecardresearch

नागपुर स्थित RSS मुख्यालय पहुंचे IRS अधिकारी समीर वानखेड़े, लोग बोले- सबका मालिक एक है

पूर्व NCB अधिकारी नागपुर स्थिति आरएसएस मुख्यालय पहुंचे, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं!

Samir Wankhede II Nagpur II RSS
समीर वानखेड़े पहुंचे नागपुर आरएसएस मुख्यालय (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान पर ड्रग्स को लेकर हुई कार्रवाई को लेकर विवादों में आये IRS अधिकारी समीर वानखेड़े नागपुर पहुंचे। इस दौरान वह RSS मुख्यालय भी गए थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संचालक केशव हेडगेवार और गोलवलकर की समाधि को प्रणाम किया और पुष्प भी अर्पित किए।

आरएसएस मुख्यालय पहुंचे समीर वानखेड़े

सोशल मीडिया समीर वानखेड़े की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वह आरएसएस मुख्यालय के अलग-अलग हिस्सों में नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में समीर वानखेड़े राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संचालक केशव हेडगेवार के मूर्ति के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं। वायरल हो रही इन तस्वीरों पर लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@shahdanwhoop यूजर ने लिखा कि सबका मालिक एक। एक यूजर ने लिखा कि हर कोई, कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। आप भी आइये, आपका स्वागत है। @devwholifts यूजर ने लिखा हो सकता है कि वो वाशिंग मशीन में नहाने के लिए गये हो। संजय शर्मा ने लिखा कि सही जगह आ गये। यही से शुरू की होगी यात्रा और यही समापन करेंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा कि भाजपा ज्वाइन करते ही इन्हें भी क्लीन चिट मिल जायेगा।

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा कि अच्छा तो ये था, शक्तिपुंज। अब सब IAS, IPS, IRS को इस मंदिर में नतमस्तक होना चाहिए, भविष्य के लिए आशीर्वाद के साथ साथ पुराने पाप भी धुल जाएंगे।@NiteshK22044319 यूजर ने लिखा कि कोई कही जा सकता है आपकों क्या दिक्कत है? आपके विचारधारा के खिलाफ है, यही दिक्कत है ना? एक यूजर ने लिखा कि समीर वानखेड़े आरएसएस मुख्यालय पहुंचे तो महानगर कार्यवाहक रवींद्र बोकारे ने उनका स्वागत किया और साथ-साथ रहे ,इसका राजनीतिक रूप से क्या मायने निकाला जाए? मतलब साफ़ है समीर वानखेड़े बहुत जल्द भाजपा जॉइन कर रहे हैं, कोई शक?

बता दें कि समीर वानखेड़े एनसीबी के अधिकारी हैं और मुंबई में ड्रग माफियाओं पर कार्रवाई को लेकर सुर्ख़ियों में आए थे। क्रूज ड्रग मामले में वह विवादों में आ गए थे, जिसमें शाहरुख़ खाने के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेडे पर गंभीर आरोप लगाए। वानखेड़े पर मुस्लिम होने का आरोप लगाया था लेकिन इस मामले में उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 20-03-2023 at 16:24 IST
अपडेट