बुलडोजर का मुद्दा इन दिनों पूरे देश भर में छाया हुआ है। जिसको लेकर राजनैतिक दल आमने-सामने हैं। केंद्र सरकार पर विपक्षी दलों का आरोप है कि धर्म देखकर बुलडोजर चलाया जा रहा है, वहीं सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी मुद्दे पर एक टीवी चैनल पर हो रही डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) और पैनलिस्ट शोएब जमई (Shoaib Jamai) के बीच तीखी बहस हो गई।
समाचार चैनल ‘न्यूज़ 18 इंडिया’ के कार्यक्रम ‘आर – पार’ में चल रही डिबेट के दौरान एंकर अमिश देवगन ने शोएब जमई से सवाल किया कि बुलडोजर चलने पर मजहबी रंग क्यों ढूंढा जा रहा है? इसके जवाब में शोएब ने कहा, ‘मैं इसमें किसी मजहब और पार्टी का नाम नहीं लूंगा। मेरी चिंता केवल इस देश के गरीब नागरिकों के लिए है। मेरी चिंता उन गुप्ता जी के लिए है जो अपना कागज दिखा रहे थे लेकिन उनकी दुकान पर बुलडोजर चला दिया गया।’
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि अभी बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा कहेंगे कि हम सबके घर पर बुलडोजर चलाएंगे लेकिन जब फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के घर बुलडोजर चलाया जाएगा तो यह लोग छाती पीटने लगेंगे। उनकी बात पर आपत्ति लेते हुए एंकर ने कहा, ‘ सब पर बुलडोजर नहीं बल्कि दंगाइयों के घर पर चलाया जायेगा।’
संबित पात्रा ने शोएब को जवाब देते हुए कहा कि यह सब गुप्ता जी के लिए नहीं किया जा है, पूरी दुनिया में यह दिखाए जाने का प्रयास किया जा रहा है कि यहां पर मुसलमानों के साथ बहुत ज्यादा दुर्व्यवहार हो रहा है। पात्रा ने आगे चीखते हुए कहा, ‘ यह पहली बार नहीं है जब भारतीय जनता पार्टी पर मुसलमानों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया जा रहा है, अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भी इसी तरह की बात कही गई थी।’
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आरोप भी लगाए गए थे, जब आतंकी बुरहान वानी को मारा गया था। कुछ पत्रकार विक्टिम कार्ड लेकर बैठे थे। उन्होंने शोएब जमई पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘ तभी ऐसे कहा जा रहा था कि गरीब हेड मास्टर के बेटे को मार दिया।’ कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए पात्रा ने कहा कि अफजल गुरु के लिए तो कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने जेएनयू में जाकर कहा था कि अफजल हम शर्मिंदा है क्योंकि तेरे कातिल जिंदा हैं।