भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पीएम मोदी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें देश में बनाई गईं इमारतों, एयरपोर्ट और अन्य प्रोजेक्ट का जिक्र किया गया है। संबित पात्रा द्वारा शेयर किए गये इस वीडियो पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्य का जिक्र कर तंज कसा है। बता दें कि तेजस्वी सूर्या पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने एक जहाज के इमरजेंसी गेट को उस वक्त गलती से खोल दिया था, जब बोर्डिंग हो रही थी।
संबित पात्रा के वीडियो पर कांग्रेस नेता ने कसा तंज
संबित पात्रा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें पीएम मोदी कह रहे हैं, “उसे गुमां है कि मेरी उड़ान कुछ कम है, मुझे यकीं है कि ये आसमां कुछ कम है।” इस पर पवन खेड़ा ने लिखा कि बस इतना ध्यान रखना कि उड़ान भरते वक़्त तेजस्वी सूर्या इमरजेंसी एक्ज़िट के पास न बैठा हो। सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@monusharma1989 यूजर ने लिखा कि पीएम मोदी और कितने जहाज खरीदने वाले हैं जो आसमां कम पड़ने वाला है। @AG_knocks यूजर ने लिखा कि बस तेजस्वी सूर्य को इमरजेंसी गेट के बगल में बैठाना भाई। @baadshaahat यूजर ने लिखा कि भारत को उड़ने तो दो पहले बस जनता को बेवकूफ बना कर कुछ भाजपा सांसद और कुछ व्यापारी उड़ान भर रहें हैं।
@ErAhmar यूजर ने लिखा कि मोदी जी को धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने देश को 50 साल पीछे धकेल दिया है। एक यूजर ने लिखा कि आप लोग उड़ान की बात करते हैं और आपके सांसद जहाज का गेट खोल देते हैं। @nancy0913dc यूजर ने लिखा कि संबित पाता जी, इतना मजाक करना क्यों पसंद है आपको? बीजेपी में अच्छी पोस्ट नहीं मिलेगी इसलिए आप एक सामान्य व्यक्ति की तरह काम करते रहिए. पहली वरीयता गुजरात के लोगों को मिलने वाली है।
बता दें कि चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट का एक यात्री ने इमरजेंसी गेट खोल दिया था। जिसके चलते फ्लाइट 2 घंटे लेट हो गई थी। हालांकि खबरें आने पर एक शख्स ने दावा किया कि इंडिगो फ्लाइट का गेट खोलने वाला यात्री BJP का एक सांसद था और उस सांसद का नाम तेजस्वी सूर्या बताया जा रहा है। अब जब संबित पात्रा ने वीडियो शेयर किया तो पवन खेड़ा ने इसी घटना का जिक्र कर तंज कसा है।