दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) में आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। आम आदमी पार्टी की तरफ से आरोप लगाया जा रहा है कि एमसीडी में बैठी बीजेपी ने खूब भ्रष्टाचार किया है और पिछले चुनाव के दौरान जो मेनिफेस्टो में वादे किए गए थे, वो पूरे नहीं हुए। एक चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) भिड़ते नजर आए।
संबित पात्रा ने उठाया सत्येन्द्र जैन का मुद्दा
आजतक चैनल पर एक डिबेट शो के दौरान, संबित पात्रा ने सत्येन्द्र जैन (Satyendra Jain) का मुद्दा उठाया। संबित पात्रा ने कहा कि सत्येन्द्र जैन के भ्रष्टाचार पर बात क्यों नहीं होगी, रेपिस्ट से मसाज कराने पर बात क्यों नहीं होगी, ये लोग (AAP) सत्येन्द्र जैन को भारत रत्न देना चाहते थे? इसी बीच वहां मौजूद लोगों से संबित पात्रा ने पूछा कि क्या रेपिस्ट से मसाज कराना ठीक है? इस पर वहां मौजूद लोगों ने हां में जवाब दिया। (BJP, Sambit Patra) संबित पात्रा ने कहा कि मैं अब इस डिबेट में आगे नहीं रह सकता, जहां लोग रेपिस्ट से मसाज कराने को जायज ठहरा रहे हैं। संबित पात्रा ने हां में जवाब देने वाले लोगों को आप कार्यकर्ता बताया। इसके बाद एमसीडी (MCD Election) में किए गए कार्यों को संबित पात्रा ने गिनाया।
बीजेपी के मेनिफेस्टो को संबित पात्रा ने फेंक दिया!
डिबेट के दौरान जब राघव चड्ढा (AAP MP Raghav Chadha) ने बीजेपी के पिछले चुनाव में किये गये वादे (मेनिफेस्टो) को दिखाकर सवाल पूछा तो संबित पात्रा कंफ्यूज हो गए। उन्हें लगा कि राघव चड्ढा ‘AAP’ का मेनिफेस्टो दिखा रहे हैं। उन्होंने बीजेपी के मेनिफेस्टो को छीनकर फेंक दिया। जिस पर तत्कालीन दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) की तस्वीर छपी हुई थी। इस पर राघव चड्ढा ने कहा कि वो हमारे भी प्रधानमंत्री हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।
डिबेट का अंश शेयर करते हुए संबित पात्रा ने ट्वीट (Sambit Patra Twitter) कर लिखा कि बलात्कार पर AAP कार्यकर्ताओं का स्तर देखिए, AAP कार्यकर्ताओं के लिए लिए अपनी ही बेटी से रेप करने वाले रेपिस्ट से मसाज कराना सम्मान की बात है। रेपिस्ट से फिजियोथेरेपिस्ट (Physiotherapy) कराने वाला भ्रष्टाचारी सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain, Tihar Jail) को केजरीवाल एंड कम्पनी भारत रत्न योग्य मानती है। जल्द ही ये लोग ताहिर हुसैन को भी भारत रत्न देने की मांग कर सकते हैं।
वहीं आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajyasabha MP Sanjay Singh) ने भी डिबेट के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ये तो गलत बात है, संबित पात्रा को मोदी जी से क्या नाराजगी है? उनका फ़ोटो लगा घोषणा पत्र उठाकर फेंक दिया और ये क्या बात है? राघव चड्ढा (Raghac Chadha) ने क्यों कहा? संबित पात्रा को इलाज की जरूरत है। आप नेता पंकज सिंह (Pankaj Singh AAP) ने लिखा कि मोदी जी से संबित पात्रा को आखिर ऐसी क्या परेशानी है जिसके चलते उनकी फोटो लगे मेनिफेस्टो को पात्रा ने सरेआम फेंक दिया। देश के प्रधानमंत्री जी के इस अपमान को देश की जनता देख रही है।