अतीक अहमद समेत अन्य तीन लोगों को उमेश पाल अपहरण काण्ड में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 17 साल पुराने इस मामले में फैसला सुनाया है। समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच माफिया अतीक अहमद के साथ संबंध को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल द्वारा भाजपा नेता और एक आईएएस अधिकारी के साथ तस्वीर कर सीएम योगी से सवाल पूछा गया है।
सपा ने अतीक अहमद के साथ शेयर की तस्वीर
समाजवादी पार्टी मीडिया सेल द्वारा ट्वीट कर कहा गया है कि अतीक के साथ बैठे ये IAS अफसर अमृत अभिजात हैं, ये अफसर भाजपा शासित योगी सरकार के लाडले दुलारे हैं। योगीजी आप तो अतीक का कनेक्शन सपा से जोड़ रहे थे, ये कनेक्शन तो आपके नेताओं, मंत्रियों, अफसरों के साथ निकल रहा है। सच ये है कि पैसे के लेन देन में उमेश पाल की हत्या भाजपाइयों ने करवाई है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। @BagriKishanlal यूजर ने लिखा कि शासन में ही माफियाओं को उनकी औकात दिखाई जा रही है। अतीक की फोटो सपा के सबसे बड़े नेताओं के साथ भी मिल जाएगी। सपा ने ही एमपी एमएलए बनने का अवसर दिया था। @RajatAgrahari_ यूजर ने लिखा कि आपको जब सच पता है तो अपने वकील से कहिए कि एक केस करवाए इस पर। या अभी गूगल मैप देखने के चक्कर में सब भूल गये हैं?
@IamRaaj05 यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है जैसे कांग्रेस में कुछ लोग राहुल को झाड़ पर चढ़ा कर खत्म करना चाहते हैं, वैसे ही सपा में भी ऐसे लोग हैं, इस ट्वीट से तो यही लगता है। @vishnudevno1 यूजर ने लिखा कि अफसर किसी के लाडले नहीं होते। सत्ता में बैठे ठेकेदारों के हिसाब से वो भी चलते हैं। जब सपा, बसपा की सरकार थी तो कई अफसर मुखिया की चरण वंदन भी करते थे लेकिन अब सरकार का लक्ष्य माफियाओं को खत्म करना है और वहीं अफसर अपना काम कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि प्रदेश की जनता जानती है कि अतीक और अंसारी का भरण पोषण कौन करता आया है।
बता दें कि उमेश पाल की हत्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की विधानसभा में अखिलेश यादव के बहस हो गई थी, सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर माफियाओं को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था और कहा था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। अब समाजवादी पार्टी मीडिया सेल की तरफ से आरोप लगाया गया है कि योगीजी, आप तो अतीक का कनेक्शन सपा से जोड़ रहे थे। ये कनेक्शन तो आपके नेताओं ,मंत्रियों ,अफसरों के साथ निकल रहा है।