पठान (Pathaan) फिल्म को बॉयकाट करने के लिए सोशल मीडिया पर बड़ा अभियान चलाया गया, कई दिनों तक लगातार ट्रेंड चलाये गए। हालांकि रिलीज होने के बाद फिल्म ने अच्छी कमाई की। हालांकि अब फिल्म की कमाई को लेकर बॉयकाट की मांग करने वाले लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने ऐसा ही एक ट्वीट किया है।
साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi On Pathaan) ने ट्विटर पर लिखा कि पठान विश्व की पहली ऐसी फिल्म है जिसे बनाने और देखने, दोनों के पैसे निर्माता को चुकाने पड़ रहे हैं। ऋचा राजपूत (Richa Rajpoot) ने लिखा कि खाली सिनेमा हॉल से 100 करोड़ कमाई करने वाली पहली फ़िल्म बनी पठान। सोशल मीडिया पर लोग साध्वी प्राची के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@Rraja_pal यूजर ने लिखा कि हिन्द के वासी सुबह सुबह सीता राम या सियाराम का नाम लेते हैं। हमारे घरों में आज भी यही है परंपरा है, शुरुआत राम के नाम से होती है लेकिन आप सुबह सुबह पठान का जाप कर रही हैं। @adil8877 यूजर ने लिखा कि एक दिन के लिए खुद को थोड़ा आराम दीजिये। आपने पठान को हिट से सुपरहिट बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है।
@Mansa_manita यूजर ने लिखा कि दीदी राजनीति में और भी बहुत सारे काम होते हैं, उन पर भी थोड़ा ध्यान दीजिये। पठान का जो होना था वह हो गया। @SMudagila यूजर ने लिखा कि पठान फिल्म के निर्माता के बहुत सारे पैसे बच गए। आजकल फ़िल्म प्रमोशन का जमाना है और प्रमोशन पूरी फिल्म की टीम को करना होता है। लेकिन आपके कारण टीम को प्रमोशन के लिए कहीं नहीं जाना पड़ा। @imrajeevk यूजर ने लिखा कि ये दुनिया की पहली फ़िल्म है जिसकी “चंदा” लेकर कमाई हो रही है।
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान‘ ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस (Pathaan Collection) किया है, यह पहली बार है जब किसी फिल्म ने ओवरसीज इतना कलेक्शन किया है। शाहरुख खान की फिल्म पठान ने यूएई, यूएएसए, कनाडा, यूके में शानदार कलेक्शन किया और ओवरसीज़ 36.69 करोड़ का बिजनेस किया है।