अमेरिका दौरे पर गईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डॉलर के मुकाबले रूपये की गिरती कीमत पर बयान दिया, जिस पर विपक्ष के नेताओं ने जमकर वित्त मंत्री की खिंचाई की। सोशल मीडिया पर निर्मला सीतारमण के इस बयान की खूब चर्चा हुई। अब आप नेता और राज्यसभा सांसद ने भी वित्त मंत्री के बयान का जिक्र कर तंज कसा है।
संजय सिंह ने निर्मला सीतारमण पर कसा तंज
एक सभा को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा है कि मोदी जी से चार गुना आगे वित्त मंत्री जी निकल गई हैं। रूपये की गिरवाट पर उन्होंने कहा कि रुपया गिर नहीं रहा है बल्कि डॉलर मजबूत हो रहा है। मतलब वो कह रही हैं कि पेट्रोल महंगा नहीं हुआ, डीजल महंगा नहीं है, दवाई महंगी नहीं हुई है। उन्होंने तो बस महंगाई बढ़ाई है। अगर आप महंगाई नहीं झेल पा रहे हैं तो ये आपकी कमी है।
“हम रो नहीं रहे बल्कि आंसू रोकने की क्षमता कम ही गई है”
संजय सिंह ने कहा कि वित्त मंत्री का ये ज्ञान सुनकर हमने कहा कि हां, वित्त मंत्री जी, हम रो भी नहीं रहे हैं बस हमारे अन्दर आंसू रोकने की क्षमता कम हो गई है। संजय सिंह ने कहा कि ऐसे ज्ञानियों से छुट्टी ले लो मेरे भाई, इन्होंने देश को बर्बाद कर दिया है। संजय सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
@sa_123456_as यूजर ने लिखा कि भ्रष्टाचार नहीं बढ़ा है। केवल रिश्वत लेने वालों की जनसंख्या बढ़ी है। दिल्ली और पंजाब में डीजल-पेट्रोल से राज्य सरकार अगर अपना कर हटा दे तो खुद 20/25 रुपया सस्ता हो जाएगा। @nirdesh_samant यूजर ने लिखा कि पूरा विश्व मंदी की तरफ जा रहा है, कुछ देशों में मुद्रास्फीति दर 50-60% है। @Parveen03178391 यूजर ने लिखा कि अगर उत्तर प्रदेश में बाजरा ₹18 किलो है और वही बाजरा दिल्ली में ₹30 किलो बिकता है तो बताओ कौन चोर है?
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर हैं। इसी दैरान वह वाशिंगटन डीसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रुपये में गिरावट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय रुपया गिर नहीं रहा, बल्कि डॉलर निरंतर मजबूत हो रहा है। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) रुपये की गिरावट को थामने के लिए सबसे अच्छे उपाय कर रहा है।