राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, परिवार और करीबियों के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। इस छापेमारी से विपक्ष के तमाम नेताओं ने केंद्र सरकार, भाजपा और पीएम मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस की तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि लालू प्रसाद यादव बुजुर्ग हो चुके हैं, उन्हें परेशान किया जा रहा है। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य लगातार केंद्र सरकार पर हमले कर रही हैं। इसी बीच रोहिणी ने पिता के साथ वीडियो कॉल पर बात करने का स्क्रीनशॉट शेयर कर तंज कसा है।
रोहिणी आचार्य ने किया ट्वीट
रोहिणी आचार्य ने लालू प्रसाद यादव के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा है कि नमन करती है जनता उनके जज्बे को, इस उम्र में भी दिन में तारे दिखला रहे हैं जो भाजपा को। इसके साथ ही रोहिणी आचार्य ने लिखा है कि अगर लालू जी बेईमान होते तो आज भाजपा के नेताओं के दुलारे होते, ना की सीबीआई, ईडी का रेड होता और ना ही उनके बेटी दामाद, नन्हे-मुन्ने नाती-नतनी, गर्भवती पुत्रवधू पर जुल्म की इंतेहा होता।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस संबंध में ट्वीट कर रहे हैं। @AzadSenaChief यूजर ने लिखा कि लालू यादव यानी आपके पिता को देश की न्यायपालिका ने दोषी करार देते हुये 5 वर्ष के लिये जेल की सलाखों के पीछे भेजा हैं l अब यह तो कहिये मत कि आपके चोर नहीं हैं या जनता को लूटा नहीं हैं l एक यूजर ने लिखा कि लालू जी, राबड़ी जी और उनके बेटे बेटियों ने कौन सा काम किया था जिससे परिवार का हर व्यक्ति अरबपति और यार-दोस्त, नात-बांत, रिश्तेदार करोड़पति हो गए?
@BeingRohitYadav यूजर ने लिखा कि मसीहा लालू प्रसाद यादव जी सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ़ न झुके हैं और न झुकेंगे। विक्रम नाम के यूजर ने लिखा कि आप लोगो को थोड़ी सी शर्म भी महसूस नहीं होती ? पिता है आपके उनका सम्मान है, परन्तु वो भ्रष्ठाचार में लिप्त रहे हैं और स्वीकार करें इसे। यही हाल आज के जबरदस्ती के उप मुख्यमंत्री का भी है। एक यूजर ने लिखा कि लालू जी इस बत को महसूस कर रहे होंगे कि सभी पापों का हिसाब यहीं होता है।
बता दें कि सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की थी, इसके बाद ईडी ने लालू प्रसाद यादव के करीबी लोगों पर छापेमारी की थी। इसके बाद आरोप लगाया गया है कि पूरे परिवार को ईडी को परेशान कर रही है। विपक्ष के तमाम नेताओं ने भी कहा है कि लंबी बीमारी के बाद लालू प्रसाद यादव को परेशान किया जा रहा है।