गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के पहले चरण की वोटिंग से पहले भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बाला साहेब ठाकरे (Bala Saheb Thackeray) का एक पुराना वीडियो शेयर किया। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) उनको घेरते हुए कई तरह के सवाल करने लगे। बता दें, अपनी पत्नी रीवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) के चुनाव प्रचार में लगे रविंद्र जडेजा इससे पहले भी सोशल मीडिया यूज़र्स के निशाने पर आ चुके हैं।
रविंद्र जडेजा ने शेयर किया ऐसा वीडियो
रविंद्र जडेजा द्वारा शेयर किया गया वीडियो पुराना है। जिसमें बाला साहब ठाकरे कह रहे हैं कि अगर मोदी की गुजरात से सरकार गई तो गुजरात गया। इसके साथ रविंद्र जडेजा ने लिखा।”अभी टाइम है समझ जाओ गुजरातियों।” उनके इतना ट्वीट करते ही सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे। बता दें कि इस चुनाव में रविंद्र जडेजा की सगी बहन नैना जडेजा और उनके पिता कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। इन दोनों ने कांग्रेस के लिए खूब प्रचार किया था।
लोगों ने यूं किया ट्रोल
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने तंज कसते हुए कमेंट किया कि एक एक्टिव क्रिकेटर इस स्तर पर उतर आया है, समझ जाओ क्या स्थिति है भाजपा की गुजरात में। शर्म करो भाई, एक विधायक पद के लिए इतना मत गिरो। जब उतरते हो ग्राउंड में तो लोग शान से इज्जत करते है आपकी। पत्रकार पुनीत कुमार सिंह ने लिखा – जड़ेजा ने बाल ठाकरे का पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कहते नज़र आ रहें है की मोदी हारेगा तो गुजरात नही बचेगा।
जड़ेजा को अपने पिता जी का भी वीडियो डालना चाहिए जिसमें उनके पिता कांग्रेस को जिताने की अपील कर रहें हैं। @Arun2981 नाम के एक यूज़र ने पूछा – इतना डर, हार रहे हो क्या?
@RoflGandhi_ नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया,”भाई, आप उद्धव के पिताजी का विडियो डाल रहे हो। लेकिन आपके खुद के पिताजी तो बोल रहे हैं कि मेरा बेटा गलत पार्टी में फंस गया है, कांग्रेस को वोट करो। अब जो परिवार का ना हो, वो जनता का कैसा होगा।” राघवेंद्र नाम के एक यूज़र ने लिखा – आप भी संघ के क्लब में शामिल हो गए? गजब करते हैं। शुभम नाम के एक यूज़र द्वारा लिखा गया कि गुजरात चुनाव में इतना डर? दूसरों के वीडियो का सहारा लेना पड़ रहा है।
पहले चरण की वोटिंग जारी
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग सुबह 8 बजे से जारी है। 19 जिलों में पड़ने वाली इन 89 विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। ऐसे में कई दिग्गज नेता अपना वोट डाल चुके हैं। क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने जामनगर में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील भी की। बता दें कि रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा जामनगर उत्तर से भाजपा उम्मीदवार हैं।