भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी की ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भीषण कार एक्सीडेंट के बाद सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट (Rishabh Pant First Post After Car Accident) किया। जहां उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) और जय शाह (Jay Shah) को धन्यवाद दिया और इसके साथ ही एक्सीडेंट के बाद अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को भी धन्यवाद दिया। ऋषभ पंत द्वारा किए गए पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) खूब प्यार लुटा रहे हैं।
ऋषभ पंत ने किए ऐसे ट्वीट
ऋषभ पंत ने लिखा, “मैं लोगों के समर्थन और शुभकामनाओं के लिए काफी विनम्र महसूस कर रहा हूं और इसके लिए सभी का आभारी हूं। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही, रिकवरी का रास्ता शुरू हो गया और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं। बीसीसीआई, जय शाह सरकारी अथॉरिटी को धन्यवाद।” इसके साथ उन्होंने अपने दूसरे पोस्ट में प्रशंसकों, टीममेट्स और डॉक्टरों को धन्यवाद देते हुए लिखा कि आप सभी को मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हूं।
ऋषभ पंत के पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन
@Minakshishriyan नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा,”जल्दी स्वस्थ होकर मैदान पर आओ चैंपियन। भारतवर्ष आपका इंतजार कर रहा है।” @Saurabh_LT नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- अब बस जल्द बल्ला चलाते तस्वीर और डाल दो गुरू। मौज आ जाए। @ravipratapdubey नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि बस कुछ ही दिनों की बात और है दोस्त। बहुत जल्दी आप ठीक हो जाओगे और फिर उसी तरह बुलंद अंदाज़ में खेलोगे।
@baibhawmishra नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- बस अब जल्दी से ठीक हो जाओ। टेस्ट मैच तुम्हारे बिना बेस्वाद है। @VD18231409 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”तुम जल्दी वापस आओ, हम सब मैदान में तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं चैम्पियन।” @arpitalokmishra नाम के एक यूजर ने लिखा- जल्दी लौटकर मैदान में पहुंचिए, ‘सूर्या दहक’ रहा है, आप भी आकर तहलका मचाओ….महादेव जल्द स्वस्थ करें।
ऋषभ पंत का हुआ था भीषण कार एक्सीडेंट
ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को रुड़की में कार एक्सीडेंट हो गया था और उनकी कार में भीषण आग लग गई थी। इस घटना में ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आयी थी। जानकारी के लिए बता दें कि ऋषभ पंत की कोकिलाबेन हॉस्पिटल में लिगामेंट रीकंस्ट्रक्शन सर्जरी हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले हफ्ते भी ऋषभ पंत की एक और सर्जरी हो सकती है।