गोसेवा करते नजर आए कांग्रेस के बागी नेता, लोगों ने कहा- इनको बीजेपी में लाओ
इससे पहले एक वीडियो जारी कर कांग्रेस नेता ने जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं को अल्पसंख्यकों का दर्जा दिए जाने की मांग की थी।

कांग्रेस के बागी नेता शहजाद पूनावाला सोशल मीडिया में अलग ही अंदाज में नजर आ रहे है। अपने पिछले ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देने वाले पूनावाल ने इस बार ट्विटर पर गोसेवा करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वह गायों की चारा खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। वह गायों के सिर पर हाथ फेर रहे हैं। सोमवार (4 जून, 2018) को शेयर की गईं इन तस्वीरों पर कांग्रेस नेता ने लिखा है कि जब वह गोशाला जाते हैं तो उन्हें बहुत सारी शांति मिलती है। गोशाला जाने से उन्हें सकारात्मकता भी मिलती है। ट्वीट में आगे लिखा गया है कि लोगों को भी इसकी कोशिश करनी चाहिए। वंशवाद मुक्त कांग्रेस की पैरोकारी करने वाले शहजाद की इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक ट्वीट में लिखा गया कि शहजाद को भाजपा में लाया जाए और उन्हें राहुल गांधी के सामने लोकसभा चुनाव लड़ाया जाए। रॉकी लिखते हैं, ‘दरबारी लोग अब आपको संघी बता देंगे।’ एक ट्वीट में नदीम अहमद लिखते हैं कि उनके यहां दो गायें हैं जिनकी देखभाल उनकी पिता करते हैं। ममता शर्मा तंज कसते हुए लिखती हैं, ‘सारे जहां में देखा, तुझसा ना कोई है।’
Always get a lot of peace & positivity when I visit a cow shelter 🙂 you should try it too 🙂 pic.twitter.com/rdczSUjS3z
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) June 4, 2018
Mein fir bol raha hu inko BJP me lekar aao or Rahul baba k saamne LS ka ticket do.
— Nawaz Sharif (@Nawazsariif2) June 4, 2018
गौरतलब है कि एक अन्य ट्वीट में शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी को जनेऊधारी बताते हुए उन्हें चुनौती दी थी। ट्वीट में उन्होंने लिखा क्या राहुल गांधी पंजाब में हिंदुओं को अल्पसंख्यकों का दर्जा देकर समानता की उनकी मांग का समर्थन करेंगे। ट्वीट में आगे लिखा कि हर उस समुदाय को जिसकी आबादी किसी भी राज्य में पचास फीसदी से कम है उसे उसके हक की हर सुविधा मिलनी चाहिए। बता दें कि इससे पहले एक वीडियो जारी कर शहजाद में जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं को अल्पसंख्यकों का दर्जा दिए जाने की मांग की थी।