रविन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा (Ravindra Jadeja Wife Rivaba Jadeja) को भाजपा ने जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया है। टिकट बंटवारे से पहले ही रिवाबा (Rivaba Jadeja) को टिकट मिलने के संभावना जताई जा रही थी। खुद रविन्द्र जडेजा ने वीडियो जारी कर पत्नी के लिए वोट माँगा। इतना ही नहीं, नामांकन के दौरान जब जडेजा अपनी पत्नी के साथ नजर आये तो पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान (Peace Party Spokesperson Shadab Chauhan) ने उन पर तंज कसा है।
Ravindra Jadeja पर पीस पार्टी के प्रवक्ता ने कसा तंज
पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान ने रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा है कि यह क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा व उनकी पत्नी हैं, जिनको बीजेपी (BJP) ने प्रत्याशी बनाया है। अफसोस जिनको हर जाति,धर्म व राजनीतिक दल के लोग समान प्रेम करते हैं वो भी नफरत की राजनीति में कूद चुके। देश जानना चाहता है कि यह मजबूरी थी या आपकी सोच भी सावरकर और गोडसे वाली है? क्रिकेट में भी नफरत?
सोशल मीडिया यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
शादाब चौहान के इस ट्वीट पर लोग भी टिप्पणी कर रहे हैं। @AdityaJanmejay यूजर ने लिखा कि मुक्केबाज विजेंदर सिंह कांग्रेस के टिकट पर दिल्ली से 2019 का लोकसभा चुनाव लडा था। क्या उन्हें इस देश के हर जाति, धर्म वालों ने मान, सम्मान,प्यार, दौलत, शौहरत नहीं दी थी और अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना के बारे में क्या ख्याल है? वो भी तो कांग्रेस की टिकट पर सांसद बने थे। @upadhyaysunil यूजर ने लिखा कि भाई तुम खुद एक सांप्रदायिक पार्टी से हो जो मुस्लिम के लिए काम करने का सोचती है, तुम कौन से मुंह से धर्मनिरपेक्ष बन रहे हो?
@ArjunLo93196613 यूजर ने लिखा कि अजहरुद्दीन जब कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ कर जीता था, तब कौन सा पोस्ट/ट्वीट किया था। @AkbarAl19016827 यूजर ने लिखा कि वैसे इन्हें क्रिकेट जारी करते हुए किसी पार्टी के समर्थन में नहीं आना चाहिए। @jeevanpandits तो क्या अब आपसे पूछकर किसी को पार्टी ज्वाइन करनी चाहिए? @ChauhanY93 यूजर ने लिखा कि क्या उसे किसी पार्टी में जाने का हक नहीं है। वो क्या किसी विचारधारा से नहीं जुड़ सकते और तुम लोगो की विचारधारा क्या है, पूरा देश जनता है? तो अपना मुंह बंद रखो।
रिवाबा के नामांकन से पहले रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja Wife) ने एक वीडियो जारी कर कहा कि ‘ मेरी पत्नी भाजपा के टिकट पर राजनीति में अपनी पहली शुरुआत कर रही है। सोमवार को वह अपना नामांकन दाखिल करेंगी। मैं जामनगर के लोगों और सभी क्रिकेट प्रेमियों से बड़ी संख्या में आने की अपील करता हूं। यह आपकी जिम्मेदारी है कि जामनगर में जीत का माहौल बनाया जाए।’ सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और इस पर भी लोगों ने तरह-तरह की टिप्पणियां की हैं।