संसद सत्र के दौरान विपक्षी दल नरेंद्र मोदी सरकार पर गौतम अडानी के मुद्दे पर हमलावर है। कांग्रेस नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी पर कई तरह के आरोप लगते हुए कहा कि यह लोग गौतम अडानी के मित्र बनकर उनको बचाने की कोशिश कर रहे हैं। संसद में मचे सियासी घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दाढ़ी पर तंज कसते हुए एक शायरी सुनाई। उनका यह वीडियो सोशल मैदा पर वायरल हो रहा है।
रामदास अठावले ने सुनाई कविता
राष्ट्रपति अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए रामदास अठावले ने शायरी के जरिये कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा,”कांग्रेस वालों जिनती बढ़ानी हो दाढ़ी बढ़ाओ, लेकिन मोदी जी की बहुत मजबूत है बॉडी। मोदी जी को मालूम है देश की नाड़ी, फिर कैसे चलेगी उनके सामने गाड़ी। मोदी जो आदमी है खाास, इसलिए उसके साथ है रामदास। मोदी जी को है विकास की आस, इसलिए राजनीति में वो हो गए है पास।” रामदास अठावले की यह कविता सुनते ही सभी सांसद ठाहके मारकर हंसने लगे।
जिसके बाद रामदास अठावले ने सुनाया कि उन्होंंने कहा मैं विपक्ष का आभार व्यक्त करता हूं वो हर दिन वेल में आ रहे थे। ये मोदी सरकार की विकास की है गंगा, काहे के लिए लेते हैं उनके साथ पंगा। दंगा छोड़कर आपने दस चर्चा में भाग लिया, इसलिए मैं कांग्रेस समेत विपक्ष का आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि आप हमेशा उधर विपक्ष में ही रहेंगे और हम लोग इधर रहेंगे।
वायरल वीडियो पर लोगों के कमेंट्स
@Humor_Silly नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा- रामदास आठवले और उनकी शायरी। @iamamidev नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि मुझे अभी भी लगता है कि रामदास आठवले एकनाथ शिंदे से अधिक समझदार हैं।
@AlphaOfThePack1 नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा- कभी-कभी मुझे लगता है कि सदन के अध्यक्ष मौज-मस्ती के लिए रामदास आठवले को बोलने का मौका देते हैं ताकि सभी नकारात्मक वाइब्स को नजरअंदाज किया जा सके। @123nitin नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- हमेशा की तरह छक्का मारा है। @itsGaurav_Here नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि संसद में बैठकर ये सब करना होता है? ये तो मैं भी कर सकता हूं यार।