रामचंद्र गुहा के BCCI संभालने पर ट्विटर यूजर्स ने चुटकी, लिखा- FTII विवाद के समय गजेंद्र चौहान को बताया था अयोग्य
प्रसिद इतिहासकार रामचंद्र गुहा को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के संचालन समिति में शामिल किए जाने का ट्विटर यूजर्स ने जमकर मजाक बनाया।

प्रसिद इतिहासकार रामचंद्र गुहा को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के संचालन समिति में शामिल किए जाने का ट्विटर यूजर्स ने जमकर मजाक बनाया। दरअसल गुहा पिछले साल गजेंद्र चौहान के एफटीआईआई के चैयरमैन बनने का विरोध जता चुके हैं। उसी के आधार पर उनसे ट्विटर यूजर्स पूछ रहे हैं कि क्या वो क्रिकेट की इतनी समझ रखते हैं। गजेंद्र चौहान के एफटीआईआई का चैयरमैन बनाने का काफी विरोध हुआ था। तब गुहा ने ट्वीट करके लिखा था कि एफटीआईआई के विवाद विचारधारा से संबंध नहीं है। बल्कि योग्यता है। श्याम बेनेगल का चैयरमैन होना एक बात है और गजेंद्र चौहान का होना दूसरी।
Congratulations to @Ram_Guha for his appointment to BCCI. pic.twitter.com/uqC8FvkTdb
— Kaushal S Inamdar (@ksinamdar) January 30, 2017
इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने सोमवार (30 जनवरी) को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के संचालन की कमान पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विनोद राय के नेतृत्व वाले प्रशासकों की समिति को सौंप दी। यह समिति ही क्रिकेट की इस धनाढ्य संस्था में सुधार के लिये न्यायालय द्वारा मंजूर न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा समिति की सिफारिशें भी लागू करेगी। प्रशासकों की इस समिति के अन्य सदस्यों में क्रिकेट के इतिहासकार रामचंद्र गुहा, आईडीएफसी के प्रबंध निदेशक विक्रम लिमये और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी को शामिल किया गया है जो इस संस्था के कामकाज के बारे में बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी से बातचीत करेंगे।
Why Respected @Ram_Guha ji deserves to head BCCI.. for his invisible contribution.. pic.twitter.com/sDbxaLaarH
— Paresh Rawal fan (@Babu_Bhaiyaa) January 30, 2017
Thank you S . court for removing Non cricketer @ianuragthakur & appointing famous all-rounder Ramchandra Guha as BCCI head. Satyamev Jayate
— Tajinder Pal S Bagga (@TajinderBagga) January 30, 2017
SC appoints Ramachandra Guha to head BCCI..?? What the hell is going on..What will he do? Cricket After Gandhi..or how Nehru created Cricket
— Paresh Rawal fan (@Babu_Bhaiyaa) January 30, 2017
Why would BCCI have some one like Ram Guha whose contribution to cricket is almost inconspicuous.It's unjustified to make him head of BCCI..
— Rupsa Sata Durga (@rupsabanerjee20) January 30, 2017
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।