पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ( Rajiv Gandhi Assassination) की हत्या में शामिल छह दोषियों को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद रिहा कर दिया गया है। दोषियों में से एक नलिनी श्रीहरन (Nalini Sriharan) रिहाई के बाद मीडिया से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। नलिनी ने कहा है कि मैं आतंकवादी नहीं हूं। मैं अब अपने परिवार के साथ रहना चाहती हूं। सोशल मीडिया पर नलिनी श्रीहरन (Nalini Sriharan) का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
नलिनी श्रीहरन ने किया कहा?
32 साल तक जेल की सजा काट चुकी नलिनी श्रीहरन (Nalini Sriharan Released From Jail) ने रिहा होने के बाद कहा कि परिवार के सभी सदस्य लंबे समय से उनका इंतजार कर रहे हैं और वह अब उनके साथ रहना चाहती हैं। नलिनी ने कहा कि ‘मेरे पति जहां भी जाएंगे मैं उनके साथ वहां जाऊंगी। हम 32 साल तक अलग रहे। न्यूज18 इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं जानती हूं, मैं आतंकवादी नहीं हूं। पिछले 32 घंटे मेरे लिए संघर्ष वाले समय रहे हैं। मेरा साथ और समर्थन देने वालों को मैं धन्यवाद देती हूं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर नलिनी का यह बयान खूब वायरल हुआ और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @LavanyaBallal ने लिखा कि तो भारतीय मीडिया अब आतंकियों का भी इंटरव्यू लेता है? पृथ्वी पर कोई अन्य देश उस आतंकवादी को माफ नहीं करेगा, जिसने अपने पीएम और इतने सारे लोगों को मार डाला।
अपराधियों की रिहाई से खुश है नया भारत। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट किया कि कितने परिवारों की जिंदगी तबाह कर अपने परिवार के साथ शांति से जीना चाहती है। अब बोल रही संत की भाषा..और मीडिया की TRP भूख सहानभूति दिखा रही। सच तो है कि जिस पर बीतती है, वही जानता है अपने परिवार व अपना स्वयं का दर्द।
प्रभाकर मिश्र ने लिखा कि देश के प्रधानमंत्री की हत्या हुई थी। ये प्रधानमंत्री के हत्यारें हैं। देश की सर्वोच्च अदालत ने अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करके इनकी रिहाई सुनिश्चित की क्योंकि जेल में इनका व्यवहार अच्छा था और क्या चाहिए? @ZSiddiki यूजर ने लिखा कि किसी का सुहाग, किसी की कोख -किसी का बाप, किसी का चराग-उजाड़ कर अपने पति के साथ रहने की ख्वाहिश… वाह। ऐसे सुख की उम्र बहुत ज्यादा नहीं होती। @m_irfanINC यूजर ने लिखा कि किस मुंह से ये महिला खुद को अपने परिवार के साथ रहने की बात कर रही है? कोई इतना निष्ठुर कैसे हो सकता है? ये अब भी खुद को बेकसूर बोल रही है।
बता दें कि नलिनी श्रीहरन ने कहा है कि जेल में रहने के दौरान प्रियंका जब उनसे मिली थी तो बातचीत के दौरान वह रो पड़ी थीं। नलिनी श्रीहरन ने जब पूछा गया कि क्या वह गांधी परिवार से मिलने जाएंगी तो उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए मिलने से इंकार कर दिया। नलिनी श्रीहरन ने आगे की जिंदगी के लिए कहा कि वह अपने पति के साथ रहेंगी। उन्होंने कहा कि मैं इतने दिनों से अपने परिवार से दूर थी और दूर नहीं रहना चाहती!