भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान महाराष्ट्र में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा वीर सावरकर (Veer Savarkar) पर विवादित टिप्पणी किये जाने के बाद मामला शांत होता नहीं दिखाई दे रहा हैं। शिवसेना (उद्धव गुट) की तरफ से कह दिया गया है कि इस तरह के बयान देने से राहुल गांधी (Rahul Gandhi, Maharashtra) बचना चाहिए। भाजपा ने तो इस बयान के बाद मोर्चा खोल दिया है, अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) भी राहुल गांधी पर भड़क गए।
राहुल गांधी पर क्या बोले राज ठाकरे?
मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने राहुल गांधी (Raj Thackeray on Rahul Gandhi) के बयान पर कहा कि “…क्या आप सावरकर के बारे में बुरा बोलने के लायक हैं? क्या आपने देखा कि उन्हें कहां रखा गया था, उन्होंने कितनी कठिनाइयां झेलीं? वो दया याचिका नहीं थी। रणनीति नाम की भी कोई चीज होती है।” राज ठाकरे ने कहा कि सावरकर को 50 साल जेल की सजा सुनाई गई थी और यह (पत्र) जेल से बाहर आने और देश के लिए काम करने की उनकी रणनीति का हिस्सा था।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
राज ठाकरे के बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कांग्रेस नेता सौरभ राय ने लिखा कि सावरकर ने देश के क्रांतिकारियों की हत्या करवाई और अंग्रेजों से पैसे कमाए, उस अंग्रेजों के दलाल पर बोलने के लिए कोई हैसियत नहीं चाहिए, यह तो हर कोई जानता है। @NikhilR27598076 यूजर ने लिखा कि जिनकी कोई हैसियत नहीं होती, वो दूसरों की हैसियत नापते रहते हैं। राज ठाकरे वैसे ही बेहैसियत हैं। रही बात राहुल गांधी के हैसियत की तो पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के हर छोटे-बड़े नेताओं के भाषण सुन लो, बिना राहुल गांधी के जिक्र के कोई भाषण हो तो बताओ।
@Ashokkshekhawat यूजर ने लिखा कि राज्यपाल और बीजेपी के नेता को नहीं पूछ रहे हैं कि छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए बोलने की उनकी क्या हैसियत है? क्या छत्रपति शिवाजी और महाराष्ट्र का अपमान करना ठीक है? @Shadab65272858 यूजर ने लिखा कि इनकी हैसियत और औकात क्या है राजनीति में वो भी सबको पता है ,ये वही है ना जो बिहारियों से नफरत करते हैं। @ababeelTweeting यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी की पूरी हैसियत है क्योंकि उनके परिवार ने आजादी की लड़ाई के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया था, जबकि सावरकर, स्वयं सेवक संघ, अंग्रेजो का साथ दे रहे थे। लेकिन ये बताओ कि तुम्हारी क्या हैसियत है, नेहरू और गांधी के खिलाफ बोलने की?
बता दें कि राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने बीजेपी और कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि वी डी सावरकर और जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) जैसी राष्ट्रीय शख्सियतों को बदनाम करना बंद करें और इसके बजाय देश के अहम मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने कहा कि हमारे नायकों का अपमान करना गलत है, क्योंकि हर किसी के सकारात्मक और नकारात्मक पहलू हैं। अब किसी को लेकर नकारात्मकता फैलाने की जरूरत नहीं है।