भारत में डिजिटल पेमेंट (Digital Pyment) को बढ़ावा दिया जा रहा है और लोग भी अब डिजिटल पेमेंट के जरिये सहजता से लेन-देन कर रहे हैं। भारतीय संस्कृति में किसी शुभ कार्यक्रम में ढोल बजाने वाले व्यक्ति को शगुन देने की परंपरा है। इसी बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ढोल वाले व्यक्ति ने ‘शगुन’ लेने के लिए QR कोड लगाया हुआ है।
रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जो वीडियो शेयर किया है वो किसी कार्यक्रम (सम्भवतः शादी) का वीडियो है, जिसमें ढोलक बज रहा है और लोग खुशियां मना रहे हैं। ढोलक पर QR कोड लगा हुआ है जिसे स्कैन कर लोग ढोलक वाले को ‘शगुन’ दे रहे हैं। वीडियो में आवाज भी आ रही है, “ये सही है भाई”। वीडियो शेयर कर अश्विनी वैष्णव ने लिखा कि शादी में डिजिटल शगुन, डिजिटल इंडिया का विस्तार! (Digital Shagun, Digital India) खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 350 हजार लोगों देखा है।
डिजिटल शगुन वाले वीडियो पर लोगों की टिप्पणियां
@kkvaishnaw यूजर ने लिखा कि शुभ संकेत है। ठेले, रेहड़ी, बूट पॉलिश, सब्जी वाले तो डिजिटल लेनदेन कर ही रहे हैं। अब, शुभ अवसर पर खुशियों वाला नाच भी। @1VaishaliMishra यूजर ने लिखा कि डिजिटल वोट भी ले लीजिये और डिजिटल चुनाव प्रचार प्रसार भी कीजिये। @tej_as_f यूजर ने लिखा कि दुःख की बात तो यह है कि रेलवे टिकट काउंटरों पर ये डिजिटल इंडिया लागू नहीं किया गया है? काउंटरों पर GPay, फोनपे या यूपीआई नहीं है। अभी भी कैश ले रहे हैं। इस पर आप क्या सोचते हैं, सरजी?
@surajsinghpanc1 यूजर ने लिखा कि अब आप रेलवे (Indian Railways) को डिजिटल मत कर देना कि कर्मचारियों की जरूरत ही ना पड़े। एक यूजर ने लिखा कि ‘सब कुछ डिजिटल नहीं होना चाहिए। यह मूर्खतापूर्ण रूप से बोरिंग है”। @Vishwa1surendra यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि कुछ दिन बाद शादी भी ऑनलाइन हो जायेगी। घरवाले और रिश्तेदार ऑनलाइन ही सभी रस्में पूरी करेंगे। एक यूजर ने लिखा कि डिजिटल इंडिया तो ठीक है लेकिन रेलवे की हालत कब सुधरेगी, मंत्री जी इस पर कुछ ट्वीट कीजिये। अभी एक व्यक्ति की जान चली गई तो उसे 15 हजार रूपये दिए गये!
बता दें कि बिहार के बेतिया शहर के रेलवे स्टेशन (Bettiah Railway Station) पर भीख मांगकर राजू नाम का एक भिखारी गुजर बसर कर रहा था लेकिन कैश ना होने की बात कहकर लोग भीख देने से मना कर देते थे। इसके बाद राजू ने पैसे इकट्ठा कर एक स्मार्ट फोन (Smart Phone) खरीदा और फिर QR कोड बनवाया। अब राजू डिजिटल तरीके से भीख लेता है। पिछले दिनों उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।